यासीन भटकल व असदुल्ला 12 दिन की NIA हिरासत में
नई दिल्ली | भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार इंडियन मुजाहिदीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल को शुक्रवार को एक अदालत ने 12 दिन के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया. एनआईए के विशेष न्यायाधीश आई.एस. मेहता ने भटकल के साथी असदुल्ला अख्तर उर्फ हड्डी को भी एनआईए की 12 दिन की हिरासत में भेजा है.यासीन भटकल व असदुल्ला अख्तर को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाए जाने के बाद दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया.
गौरतलब है कि भटकल को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था. देशभर में हुई बम विस्फोट की घटनाओं में मोस्ट वांटेड 15 आतंकवादियों की दिल्ली पुलिस की लिस्ट में उसका नाम टॉप पर था.यासीन भटकल साल 2008 में दिल्ली के कनाट प्लेस, गफ्फार मार्केट व ग्रेटर कैलाश क्षेत्रों में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों का मुख्य आरापी है. तीन जगहों पर हुए विस्फोटों में 26 लोग मारे गए थे और 133 अन्य घायल हुए थे.
गौरतलब है कि भटकल को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था. देशभर में हुई बम विस्फोट की घटनाओं में मोस्ट वांटेड 15 आतंकवादियों की दिल्ली पुलिस की लिस्ट में उसका नाम टॉप पर था.यासीन भटकल साल 2008 में दिल्ली के कनाट प्लेस, गफ्फार मार्केट व ग्रेटर कैलाश क्षेत्रों में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों का मुख्य आरापी है. तीन जगहों पर हुए विस्फोटों में 26 लोग मारे गए थे और 133 अन्य घायल हुए थे.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com