सेंसेक्स 219 अंक चढ़ा
नई दिल्ली। शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के दौरान भारी
उतार-चढ़ाव के बाद मजबूत रुपये की वजह से बाजार 1 फीसद से ज्यादा चढ़े।
सेंसेक्स 219 अंक की बढ़त के साथ 18,620 और निफ्टी 63 अंक चढ़कर 5,472 पर
बंद हुए। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय
अर्थव्यवस्था और गिरते रुपये पर बयान दिया। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के
आर्थिक हालात पर भाषण से निराशा होने की वजह से बाजार फिसले। सेंसेक्स और
निफ्टी ने बढ़त पूरी तरह से गंवा दी।
बड़े शेयरों की तुलना में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों का
रुझान कम दिखा। मिडकैप शेयर 0.6 फीसद मजबूत हुए। स्मॉलकैप शेयरों में हल्की
बढ़त रही। अच्छे अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बावजूद बाजारों ने मिली-जुली
शुरुआत की। रुपये में कमजोरी लौटने से बाजारों पर दबाव दिखा। शुरुआती
कारोबार में बाजार लाल निशान में फिसले। लेकिन, जल्द बाजार संभले।कारोबार के दौरान रियल्टी, हेल्थकेयर, बैंक, आईटी शेयरों में आई
खरीदारी के दम पर बाजार 1 फीसद चढ़े। सेंसेक्स में 220 अंक से ज्यादा की
तेजी आई। निफ्टी 5460 के ऊपर पहुंचा।
दोपहर के बाद कमजोर यूरोपीय संकेतों की वजह से बाजार पर बिकवाली का
दबाव बढ़ा। सेंसेक्स 127 अंक लुढ़का और निफ्टी 5360 तक फिसला। हालांकि,
कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार संभले।रुपये में मजबूती आने की वजह से बाजारों ने शानदार रिकवरी दिखाई।
सेंसेक्स 260 अंक उछला और निफ्टी 5500 की ओर बढ़ता नजर आया। मिडकैप और
स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी बढ़ी। सुस्त शुरुआत करने के बाद यूरोपीय
बाजारों में गिरावट आई थी। लेकिन, अगस्त में इकोनॉमिक सेंटिमेंट में सुधार
आने से बाजार निचले स्तरों से संभले हैं। डीएएक्स, सीएसी, एफटीएसई 0.5
फीसदी कमजोर हैं। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती आई है। शुरुआती
कारोबार में 67.71 तक टूटने के बाद रुपया 66 के स्तर तक चढ़ गया है।
गुरुवार को रुपया 66.55 पर बंद हुआ था।
गौरतलब है कि रिजर्व बैंक की ओर से डॉलर के मुकाबले घरेलू मुद्रा को
बचाने के उपाय काम आए। इसके कारण बीते दिन गिरावट के नये रिकॉर्ड पर
पहुंचने के बाद गुरुवार को रुपये ने वापसी की थी। इस दिन यह एक डॉलर के
मुकाबले 225 पैसे उछल गया। घरेलू मुद्रा में यह 15 साल का सबसे बड़ा उछाल
रहा। बीते सत्र में एक डॉलर की कीमत 66.56 रुपये पर बंद हुई। बुधवार को
भारतीय मुद्रा 256 पैसे लुढ़ककर 68.81 रुपये प्रति डॉलर के नये रिकॉर्ड
गिरावट पर पहुंच गई थी।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com