-->

Breaking News

भाजपा ने राष्ट्रपति से किया जल्दी चुनाव कराने का अनुरोध

नई दिल्ली | भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर अनुरोध किया कि वह सरकार को जल्दी आम चुनाव कराने का सुझाव दें, क्योंकि मौजूदा आर्थिक संकट की स्थिति में देश में चुनाव ही एकमात्र विकल्प है।भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, दोनों सदनों में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज और अरण जेटली, यशवंत सिन्हा, जसवंत सिंह, वेंकैया नायडू, अनंत कुमार और रविशंकर प्रसाद ने आज राष्ट्रपति से इस संबंध में मुलाकात की। भाजपा ने राष्ट्रपति से कहा कि बेहतर होगा यदि देश को वर्तमान सरकार से मुक्त कर दिया जाए और चुनाव कराये जाएं।
प्रसाद ने आज संवाददाताओं को बताया कि पार्टी ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि वह सरकार को कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के साथ ही लोकसभा चुनाव कराने का सुझाव दें। प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रपति ने आडवाणी की बात को गंभीरता से सुना। आडवाणी ने कहा कि आर्थिक संकट से निबटने में सरकार की अक्षमता की वजह से देश में अनिश्चितता की मौजूदा स्थिति है। उनके मुताबिक आडवाणी ने राष्ट्रपति से कहा कि वह राज्यसभा में विपक्ष की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण से दुखी हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com