गुजरात: यौन शोषण के आरोपों में घिरे आसाराम ने अपनी अग्रिम जमानत की अर्जी वापिस ले ली है। जब गुजरात हाईकोर्ट ने अपील को रद्द करने की ओर इशारा किया तो आसाराम के वकील ने अर्जी वापस ले ली। गुजरात हाईकोर्ट ने इस बारे में कहा है कि आसाराम की याचिका में कोई दम नहीं है। आसाराम भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं। आसाराम समर्थकों ने मीडिया से मारपीट भी की।

इसके साथ ही आसाराम पर कोर्ट का समय बर्बाद करने का आरोप लगाया गया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि आसाराम वक्त बर्बाद कर रहे हैं। अगर आज आसाराम पुलिस के सामने नहीं पेश हुए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।आसाराम के पास जोधपुर पुलिस के सामने पेश होने का आज आखिरी दिन है, इसीलिए आसाराम अपनी तरफ से पुलिस से बचने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे।

नाबालिगा के साथ यौन शोषण के आरोपी आसाराम को 30 अगस्त को जोधपुर पुलिस के सामने मामले की पूछताछ के लिए पेश होना है। आसाराम अगर आज पुलिस के सामने पेश नहीं होते हैं तो उन पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।एक नाबालिग लड़की ने आसाराम पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है जिसके बाद से ही आसाराम पर पुलिस शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में हैं और इसी की जांच के लिए जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 30 अगस्त को पेश होने को कहा है।