महिलाओं की सुरक्षा के लिए करना चाहिए सत्याग्रह : करीना
मुंबई ।करीना कपूर जो कि अपनी फिल्म सत्याग्रह में एक फीमेल रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं का मानना है कि हमारे देश में कानून बहुत ही ढीला है और हमें तो सिर्फ मैट्रो सिटीज में हो रही ही रेप की घटना के बारे में खबर मिलती है जबकि देश के छोटे शहरों मे भी कितनी लड़कियां रेप का शिकार होती है लेकिन कानून तक उनकी खबर नहीं पहुंचती। करीना कपूर का कहना है कि अगर उन्हें रियल लाइफ में मौका मिले तो वो महिला सुरक्षा को लेकर सत्याग्रह करना चाहेंगी क्योंकि आज के समय में महिलाओं की सुरक्षा ही सबसे बड़ी जरुरत है। करीना कपूर ने कहा कि ऐसा नहीं है कि इंडिया के सिर्फ बड़े शहरों में ये सब हो रहा है। बल्कि इंडिया के छोटे कई शहरों में हर रोज रेप की घटनाएं होती हैं लेकिन उनकी खबरें लोगों तक नहीं पहुंच पाती हैं।
सिर्फ दिल्ली मुंबई शहरो में होने वाली रेप की खबरें ही लोगों का ध्यान खींचती हैं। ऐसे में हम सभी को मिलकर इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ा हाथ मीडिया का ही हो सकता है क्योंकि मीडिया ही अपनी आवाज के जरिये लोगो में जागरुकता ला सकती है। फिर इस बार तो मीडिया के ही ग्रुप के किसी के साथ ऐसा हुआ है तो ऐसे में मीडिया को आवाज उठानी ही चाहिए और वो भी जोर शोर के साथ। करीना कपूर ने ये भी कहा कि उनकी बहन करिश्मा की बेटी अभी तीन छह साल की है। ऐसे में वो चाहती हैं कि जब तक करिश्मा की बेटी बड़ी हो कम से कम उसे एक सुरक्षित शहर और देश मिले जहां पर लड़कियां किसी भी डर के बिना बाहर आ जा सकें। करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि बदलाव आएगा। आज नहीं तो कम से कम दस साल बात तो काफी कुछ बदल ही जाएगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com