अफगानिस्तान में हुए आत्मघाती विस्फोट में आठ की मौत
काबुल : उत्तरी अफगानिस्तान के एक मस्जिद में एक श्रद्धांजलि सभा से बाहर निकल रहे लोगों पर हुए आत्मघाती बम धमाके में एक जिला प्रमुख के अलावा सात अन्य लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कई आम नागरिक हैं।
कुंदुज प्रांत के प्रवक्ता सैयद सरवर हुसैनी ने कहा कि आतंकियों ने यहां शुक्रवार की सुबह एक मस्जिद के आहाते में अर्ची के जिले के गवर्नर शेख सदरद्दीन पर निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें उनके अलावा सात अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
किसी भी समूह ने इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक की सूई अफगान तालिबान की ओर है। अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेना की वापसी का लाभ लेने के लिए तालिबान ने यहां हाल के दिनों में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।इस आतंकी संगठन ने इसी सप्ताह कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए और इससे कहीं ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
कुंदुज प्रांत के प्रवक्ता सैयद सरवर हुसैनी ने कहा कि आतंकियों ने यहां शुक्रवार की सुबह एक मस्जिद के आहाते में अर्ची के जिले के गवर्नर शेख सदरद्दीन पर निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें उनके अलावा सात अन्य लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं।
किसी भी समूह ने इस हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन शक की सूई अफगान तालिबान की ओर है। अफगानिस्तान से अमेरिकी नेतृत्व वाली विदेशी सेना की वापसी का लाभ लेने के लिए तालिबान ने यहां हाल के दिनों में अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।इस आतंकी संगठन ने इसी सप्ताह कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए और इससे कहीं ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com