बरगी में जमीन धसकी, पहाड़ में भी पड़ी दरारे
जबलपुर : बरगी के ग्राम चूरिया में जमीन धसकने और पहाड़ में दरार की घटना से सनसनी
फैल गई। वन्य आरक्षित परिक्षेत्र बरगी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में
बुधवार शाम को हुई घटना को भू-गर्भीय हलचल से जोड़कर देखने के बाद लोगों की
दहशत इसलिए बढ़ गई क्योंकि यहां से लगभग 10 किलोमीटर दूर बरगी डेम है।
जानकारी के मुताबिक तकरीबन ढाई एकड़ का रकबे में यह अनहोनी हुई है, जहां
काफी संख्या में पेड़ गिरने और पहाड़ों में दरार आने के अलावा कई जगहों से
पानी की झिर फूट गई। वन आरक्षित कम्पार्टमेंट के 178/181 परिक्षेत्र में
हुई घटना में जमीन 8 से10 फुट तक धंसी हुई है। वहीं कुछ जगहों पर पहाड़ फूट
कर गिरा है। इस घटना की जानकारी मिलते ही तमाशबीनों की भीड़ वहां एकत्र होने
लगी है, वहीं प्रशासन ने इसके इंतजामात शुरु कर दिए हैं। इधर तहसीलदार
बरगी विजय सेन ने बताया कि इस तरह की घटना की अभी मुझे जानकारी नहीं है,
लेकिन मैं तुरंत पता कराता हूं।
बरगी का इलाका बेक्कन ट्रेप की पहाड़ियों का है। अब वहां क्या हुआ है यह तो
जांच के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन जैसा कि बताया जा रहा है यह लैंड
स्लाइड या अनस्टेबल सिलो जैसी घटना हो सकती है। इसमें जमीन या पहाड़ वगैरह
खिसकते हैं।
युसुफ भाई हमजा, डायरेक्टर
जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया
बकरी छोड़ कर भागा दम्मू
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इलाके का दम्मू आदिवासी कल शाम पहाड़ के पास बकरियां चरा रहा था। तभी उसे जमीन धसकने का आभास हुआ। जब तक दम्मू संभलता वो स्वयं ही काफी नीचे धंस चुका था। जैसे-तैसे पेड़ आदि पकड़ कर ऊपर चढ़ा बदहवास दम्मू बकरियां छोड़ गांव की ओर दौड़ लगाकर भागा।
प्रशासन को खबर नहीं
उधर जिला प्रशासन को सुबह तक घटना की जानकारी ही नहीं रही। जबकि क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक रात से ही बरगी के कार्यालयों को खबर की जा रही है। जानकारों के मुताबिक पहाड़ के नीचे बह रहे नाले का पानी भी बह कर जमीन को दलदली बनाए दे रहा है।
युसुफ भाई हमजा, डायरेक्टर
जियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया
बकरी छोड़ कर भागा दम्मू
क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक इलाके का दम्मू आदिवासी कल शाम पहाड़ के पास बकरियां चरा रहा था। तभी उसे जमीन धसकने का आभास हुआ। जब तक दम्मू संभलता वो स्वयं ही काफी नीचे धंस चुका था। जैसे-तैसे पेड़ आदि पकड़ कर ऊपर चढ़ा बदहवास दम्मू बकरियां छोड़ गांव की ओर दौड़ लगाकर भागा।
प्रशासन को खबर नहीं
उधर जिला प्रशासन को सुबह तक घटना की जानकारी ही नहीं रही। जबकि क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक रात से ही बरगी के कार्यालयों को खबर की जा रही है। जानकारों के मुताबिक पहाड़ के नीचे बह रहे नाले का पानी भी बह कर जमीन को दलदली बनाए दे रहा है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com