-->

Breaking News

सैमसंग ने उतारा गैलेक्सी नोट 3

नई दिल्ली। कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारतीय बाजार में अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 3 पेश कर दिया है। इसकी कीमत 49,900 रुपये रखी गई है। 168 ग्राम वजन वाला यह फोन 5.7 इंच स्क्रीन और 13 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है।

इसके साथ ही कंपनी ने गैलेक्सी गियर स्मार्टवाच भी उतारा है जिसकी कीमत 22,900 रुपये है। इसकी खासियत यह है कि इसमें पानी जाने पर भी यह खराब नहीं होगा। कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला वाटर रेसिसटेंट कंप्यूटिंग डिवाइस है। दोनों डिवाइस 25 सितंबर से घरेलू बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। मंगलवार को इन्हें पेश करते हुए सैमसंग के भारत प्रमुख विनीत तनेजा ने बताया कि नोट 3 में 'फाइंड माई मोबाइल' का अपग्रेड वर्जन डाला गया है। इससे उपभोक्ता फोन चोरी होने या गुम हो जाने पर घर बैठे इसे बिना काम लायक बना सकेंगे। यानी इसे चुराने वाला इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

साथ ही केएनओएक्स की मदद से यह पता लगाया जा सकता है कि फोन कहां है और इसके डाटा को नष्ट किया जा सकता है। इसके अलावा नोट 3 में एडवांस एस पेन है जो न सिर्फ फोन पर लिखने का काम करेगा बल्कि विभिन्न एप्लिेकेशन को एक्सेस करने में भी मददगार है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com