-->

Breaking News

नवरातिलोवा ने मुझे हेल्दी लाइफस्टाइल सिखाई : लिएंडर पेस

मुंबई: ओपन युग में ग्रैंडस्लैम जीतने वाले उम्रदराज खिलाड़ी भारत के शीर्ष टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने 'स्वस्थ जीवनशैली' अपनाकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को लंबा करने का श्रेय अपनी पूर्व मिश्रित युगल जोड़ीदार मार्टिना नवरातिलोवा को दिया।पेस ने अमेरिकी ओपन में पुरुष युगल ट्रॉफी जीतकर लौटने के बाद पत्रकारों से कहा, मार्टिना के साथ इतने साल तक खेलकर मैंने काफी कुछ सीखा। वह निश्चित रूप से मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा रही, जिससे मैं अपने खेल को बेहतर कर सका और स्वस्थ्य रह सका। मैंने उनसे स्वस्थ जीवन शैली और टेनिस को बेहतर करने के बारे में सीखा।

पेस और नवरातिलोवा की जोड़ी दो ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम करने के अलावा दो बार उप विजेता भी रह चुकी है। वह रविवार को अमेरिकी ओपन में चेक गणराज्य के जोड़ीदार राडेक स्टेपनेक के साथ मिलकर युगल खिताब जीतने से ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।पेस ने कहा, मुझे पता नहीं था कि मैं 40 साल की उम्र में ग्रैंडस्लैम जीतने वाला ओपन युग का पहला व्यक्ति था। मैं सिर्फ इतना जानता था कि यह पूरा साल कोर्ट के बाहर और अंदर काफी खराब रहा। यह काफी कठिन वर्ष रहा है।

उन्होंने कहा, मांट्रियल में कनाडा ओपन में मेरा पहला हफ्ता अच्छा नहीं रहा और सिनसिनाटी में भी यह हफ्ता औसत रहा (जिसमें मैं क्वार्टरफाइनल में पहुंचा)। इसलिए मैंने अतिरिक्त टूर्नामेंट (विंस्टन-सलेम ओपन) जोड़ा और नए जोड़ीदार डेनियल नेस्टर के साथ खेला, जिसमें हमने जीत दर्ज की। ऐसा लगता है कि इससे ही लय शुरू हुई।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com