भारत के साथ संबंध बेहद महत्वपूर्ण: अमेरिकी सीनेटर
वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के
बीच इस सप्ताह व्हाइट हाउस में होने वाली बैठक से पहले अमेरिका के तीन
शीर्ष सीनेटरों के एक द्विदलीय समूह ने कहा है कि भारत के साथ मजबूत संबंध
अमेरिकी हित के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की
अमेरिका यात्रा का स्वागत करते हुए सीनेटर मार्क वार्नर, जॉन कार्नी और
रॉबर्ट मेनेंडेज ने एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें कहा गया है कि दोनों
देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती की प्रबल संभावना है।
इस प्रस्ताव में साझेदारी में हुई प्रगति पर टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि आर्थिक सुधार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए नए मार्ग खोले हैं। इसमें यह भी माना गया है कि आगे का उदारीकरण दोनों देशों की समृद्धि में इजाफा कर सकता है। इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक में आर्थिक उदारीकरण, एफडीआई के लिए नए रास्ते खोलने, द्विपक्षीय निवेश समझौतों की प्रगति जारी रखने और भारत-अमेरिकी असैन्य परमाणु समझौते को लागू करने पर चर्चा होनी चाहिए।
इस प्रस्ताव में साझेदारी में हुई प्रगति पर टिप्पणी करते हुए कहा गया है कि आर्थिक सुधार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए नए मार्ग खोले हैं। इसमें यह भी माना गया है कि आगे का उदारीकरण दोनों देशों की समृद्धि में इजाफा कर सकता है। इसमें कहा गया है कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली बैठक में आर्थिक उदारीकरण, एफडीआई के लिए नए रास्ते खोलने, द्विपक्षीय निवेश समझौतों की प्रगति जारी रखने और भारत-अमेरिकी असैन्य परमाणु समझौते को लागू करने पर चर्चा होनी चाहिए।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com