शिंदे और दिग्विजय के कहने पर मोहन भागवत को फंसाया गया!
नई दिल्ली। अजमेर ब्लास्ट के आरोपी भावेश पटेल ने कांग्रेस के नेताओं पर
गंभीर आरोप लगाए हैं। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक भावेश
पटेल ने एनआइए की स्पेशल कोर्ट को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उसने आरोप
लगाया है कि केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे और कांग्रेस महासचिव
दिग्विजय सिंह ने अजमेर धमाके के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत और संघ नेता
इंद्रेश कुमार का नाम लेने के लिए दवाब डाला था।
उधर, इसपर अपनी सफाई देते हुए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा
कि मैं तो उसे जानता भी नहीं दवाब कैसे डालूंगा। पत्रकारों द्वारा इस मामले
में पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमसे आपलोग ऐसे
प्रश्न पूछ रहे हैं जैसे किसी आरोपी से सवाल पूछा जाता है। हालांकि शिंदे
ने अभी तक इस मामले में अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
गौरतलब है कि अंग्रेजी अखबार के मुताबिक अजमेर बम ब्लास्ट मामले में इस
साल मार्च में गिरफ्तार किए गए भावेश पटेल ने एनआइए स्पेशल कोर्ट को दिए
आवेदन में आरोप लगया है कि मुरादाबाद के आचार्य प्रमोद कृष्णन ने मेरी
मुलाकात दिग्विजय सिंह और सुशील कुमार शिंदे से करवाई थी। पटेल के मुताबिक
ये लोग चाहते थे कि मैं कोर्ट में आरएसएस के नेताओं को फंसाने वाला बयान
दूं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com