ग्वारीघाट के ढलान पर डंपर का ब्रेक फेल
जबलपुर | ग्वारीघाट स्थित ढलान से उमाघाट की ओर तेज रफ्तार से भाग रहे डंपर का ब्रेक फेल हो गया। बे्रक फेल होते ही चालक ने डंपर से अपना नियंत्रण खो दिया। तेजी से भाग रहा डंपर एक प्रसाद की दुकान को तोड़ते हुए बिजली के खंभे से जा टकराया। टक्कर से खंभा तिरछा हो गया। बिजली के तार टूटकर करीब 15 दुकानों के ऊपर गिर पड़े।हादसे के बाद मौके पर श्रृद्धालुओं और दुकान संचालकों के बीच भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंचे एमपीईबी कर्मचारियों ने तत्काल विद्युत सप्लाई बंद कर दी। प्रसाद की दुकान लगाकर बैठे पप्पू सोनी ने बताया कि सुबह 9 बजे नगर निगम का डंपर क्रमांक एमपी 20 डीए 3046 का चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था। अचानक डम्पर दुकान में घुस गया, जिसमें उसका 10 वर्षीय बेटा पवन बाल-बाल बच गया। डंपर दुकान को तोड़ते हुए आगे बिजली के खंभे से टकरा गया, जिसके बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई। वाहन चालक मौका पाकर वहां से भाग निकला। पुलिस चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com