-->

Breaking News

भारत के साथ टिकाऊ संबंध चाहता हूं: शरीफ


इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाकिस्तानियों ने उन्हें भारत के साथ रिश्ते सुधारने के लिए जनादेश दिया है। मंगलवार को एक समाचार पत्र ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है। अंकारा में तुर्की रेडियो एंड टेलीविजन (टीआरटी) नेटवर्क को दिए गए साक्षात्कार में शरीफ ने कहा कि क्षेत्र में टिकाऊ शांति की बहाली के लिए मैंने भारत के साथ रिश्ते को हमेशा अहमियत दी है।

शरीफ ने कहा कि हम भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर सहित सभी मुद्दों के समाधान के लिए भारत के साथ समग्र बातचीत करना चाहते हैं। तुर्की की तीन दिनों की सरकारी यात्रा पर शरीफ सोमवार को अंकारा पहुंचे।
शरीफ ने कहा कि उन्होंने भारत के साथ शांति की प्रक्रिया की शुरुआत 1999 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लाहौर यात्रा के समय में ही की थी। उन्होंने कहा कि दोनों देश उस समय कश्मीर के समाधान के करीब पहुंच चुके थे। शरीफ ने कहा कि उनकी सरकार सभी देशों खासकर अपने पड़ासियों के साथ टिकाऊ संबंध चाहती है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com