-->

Breaking News

तृणमूल की जीत अलोकतांत्रिक

कोलकाता: राज्य के 12 नगरपालिकाओं में हुए चुनाव का नतीजा मंगलवार को आया. आठ पालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस ने दो और वाममोरचा ने एक नगरपालिका पर कब्जा जमाया. तृणमूल ने कांग्रेस से दुबराजपुर नगरपालिका और वाममोरचा के कब्जे से पानीहाटी, बर्दवान, चाकदा, बालुरघाट नगरपालिकाओं को छीन लिया, जबकि गुसकरा, डायमंड हार्बर और हाबरा नगरपालिकाओं पर अपना कब्जा बरकरार रखा.चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान वाममोरचा को हुआ है. अलीपुरद्वार नगर निकाय में परिणाम त्रिशंकु रहे, क्योंकि कोई भी पार्टी बहुमत तक नहीं पहुंच पायी. चुनाव के नतीजों पर विपक्षी दलों के  नेताओं ने तृणमूल पर कटाक्ष किया है. उनका कहना है कि  जीत तृणमूल कांग्रेस की नहीं अलोकतांत्रिक व अत्याचार की जीत है.
पहले ही तैयार किया हिंसा का वातावरण
पंचायत चुनाव की तरह ही नगरपालिका चुनाव के पहले से ही हिंसा का वातावरण तैयार किया गया. वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हमले किये गये. उन्हें धमकी दी गयी. आरोप के मुताबिक इन घटनाओं के पीछे सत्तारूढ़ तृणमूल के कार्यकर्तागण शामिल थे. प्रशासन मूकदर्शक बनी रही. चुनाव आयोग शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव करा पाने में नाकाम रहा. अराजक व हिंसक माहौल में मिली जीत कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि आम लोगों के मताधिकार का हनन किया गया. यह जीत अत्याचार की हुई है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com