भोपाल में भी नमो पर पांच रुपये का टिकट
भोपाल । हैदराबाद के बाद अब भोपाल में भी भाजपा के
प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की रैली में आने वालों को पांच
रुपये का टिकट लेना होगा। इस पैसे का इसका इस्तेमाल पार्टी चुनावों में
करेगी।25 सितंबर को शिवराज सिंह चौहान की जनआशिर्वाद यात्रा के समापन पर
आयोजित इस रैली में लाखों कार्यकर्ता हिस्सा लेने भोपाल आएंगे। इस अवसर पर
मोदी और लालकृष्ण आडवाणी भी साथ-साथ इस रैली को संबोधित करेंगे। इसके अलावा
इस रैली में भाजपा दिग्गज नेताओं के भी शामिल होने की सूचना है जिसमें
सुषमा, जेटली और वेंकैया आदि प्रमुख है।
गौरतलब है कि इस रैली के दौरान पांच लाख समर्थक जुटाने का लक्ष्य रखा
गया है। इसी कवायद में प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र ¨सह तोमर ने मंगलवार को
छतरपुर व टीकमगढ़ का दौरा किया।भाजपा पदाधिकारियों का मानना है कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित
किए जाने के बाद पहली बार मध्यप्रदेश आ रहे नरेंद्र मोदी [नमो] को सुनने
बड़ी संख्या में लोग आएंगे। ऐसे में पार्टी समर्थकों को पांच रुपये का टिकट
देकर ये संदेश देना चाहती कि प्रदेश में मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज ¨सह
चौहान की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पंजीयन से
जमा होने वाली राशि का इस्तेमाल चुनावों में किया जाएगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com