-->

Breaking News

रेफरी के गलत फैसले ने अमित से छीना स्वर्ण

नई दिल्ली। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान अमित कुमार ने मंगलवार को कहा कि मुकाबले के आखिर में रेफरी के गलत फैसले के कारण उन्हें स्वर्ण पदक से वंचित रहना पड़ा। एशियाई चैंपियन अमित बुडापेस्ट में चल रही चैंपियनशिप के 55 किलो वर्ग में ईरान के हसन फरमान राहिमी के खिलाफ मुकाबला 1-2 से हार गए।

अमित ने कहा कि दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी से मामूली अंतर से चूकने से वह निराश हैं। सुशील विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने 2010 में मास्को में यह कारनामा किया था। अमित ने कहा कि यह मुकाबला कठिन था और मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। रेफरी ने मुझे रक्षात्मक और शैडो कुश्ती पर चेतावनी दी लेकिन असलियत में इसका उल्टा हो रहा था। राहिमी अधिक रक्षात्मक खेल रहा था और अंक मुझे मिलने चाहिए थे।

अमित ने कहा कि पहले दौर में मैंने पहला अंक लिया और दूसरे दौर में दो बार उसे पछाड़ने के करीब पहुंचा। पहले दौर के बाद स्कोर 1-1 था। अगले दौर में रेफरी ने उसे महत्वपूर्ण अंक दे दिए। रेफरी ने मुझे राहिमी के खिलाफ हमला नहीं बोलने के लिए कहा लेकिन उसे ईरानी पहलवान को चेताना चाहिए था जो मेरे वारों का जवाब नहीं दे रहा था। आखिरी पलों में रेफरी ने उसे अंक दे दिया जबकि मैं आक्रामक खेल दिखा रहा था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com