-->

Breaking News

प्रणब दा को भरोसा, तेजी से आएगा अर्थव्यवस्था में उछाल

कोलकाता । भारतीय अर्थव्यस्था बुनियादी तौर पर मौजूद है। मौजूदा आर्थिक संकट से निराश होने की जरूरत नहीं है। निवेश बढ़ाने व राजकोषीय घाटा कम करने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। इनका सकारात्मक असर अर्थव्यवस्था में तेजी से उछाल के रूप में सामने आएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपना यह भरोसा यहां बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वार्षिक सभा को संबोधित करते हुए जाहिर किया। राष्ट्रपति शनिवार को तीन दिवसीय कोलकाता दौरे पर आएं हैं।

प्रणब ने कहा कि अर्थव्यवस्था के कुछ क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन निराशाजनक स्थिति नहीं है। पूरा विश्वास है कि भारतीय अर्थव्यस्था जल्द पटरी पर लौटेगी। आर्थिक सुधार जारी रहना चाहिए। विकास के लिए जिस क्षेत्र में जरूरत हो वहां बदलाव होना चाहिए। इस वर्ष बेहतर मानसून से कृषि उत्पादन अच्छा होगा। इससे खाद्य उत्पादों की कीमतें नियंत्रण में रहेंगी। ये सब वजहें ऐसी हैं, जो निवेश बढ़ाने और राजकोषीय घाटे में कमी के साथ मिलकर अर्थव्यवस्था को रफ्तार देंगी।

देश विषम परिस्थितियों से बाहर निकलने का माद्दा रखता है, भले ही वह बाहर की हो या घरेलू कारणों से पैदा हुई हों। पहले भी अर्थव्यवस्था में ऐसे अवसर आए हैं, मगर यह इनसे बाहर निकलकर फिर से विकास पथ पर तेज रफ्तार से दौड़ी है।उन्होंने मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र का प्रदर्शन बेहतर करने के लिए कारगर कदम उठाने की जरूरत बताई। मुखर्जी ने कहा कि देश के सकल घरेलू उत्पाद [जीडीपी] में मैन्यूफैक्चरिंग का हिस्सा 25 प्रतिशत पर लाने के लिए इस क्षेत्र का विकास आवश्यक है। जीडीपी में 1980 से ही इस क्षेत्र का हिस्सा 16 प्रतिशत पर ठहरा हुआ है।

सभी व्यापारिक रुकावटें दूर करे भारत :
बांग्लादेश ने भारत के साथ कारोबारी संबंधों को मजबूत बनाने की वकालत करते हुए भारत सरकार से सभी क्षेत्रों की व्यापारिक रुकावटें दूर करने की मांग की है। भारत दौरे पर आए बांग्लादेश के उद्योग सचिव महबूब अहमद ने यह बात कही। वह शनिवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स [आइसीसी] की ओर से आयोजित एक परिचर्चा में बोल रहे थे।
अहमद ने कहा, मैंने केंद्रीय वाणिज्य सचिव एसआर राव और राजस्व सचिव सुमित बोस से मुलाकात में शुल्क व गैर शुल्क संबंधी सभी बाधाएं हटाने का अनुरोध किया है। भारत की ओर से बांग्लादेशी आयात को काफी हद तक टैक्स मुक्त किए जाने के बावजूद कई रुकावटों के कारण दोनों देशों के आपसी व्यापार में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पा रही है।
अहमद के मुताबिक, भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार पांच अरब डॉलर तक पहुंच गया है। इसके मुकाबले बांग्लादेश का भारत को निर्यात 56.3 करोड़ डॉलर ही है। अहमद ने भारतीयों और विशेषकर बंगाल के उद्यमियों से अपील की कि वे बांग्लादेश में निवेश करें और टैक्स छूट का लाभ हासिल करें। परिचर्चा के दौरान बांग्लादेश की ओर से भारत को हिल्सा मछली के निर्यात को प्रतिबंधित किए जाने पर भी सवाल उठा। इस पर अहमद ने कहा कि हिल्सा के भारत निर्यात पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com