-->

Breaking News

हाईकोर्ट से माल्या को मिली कुछ दिनों की राहत

बेंगलुरू। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को किंगफिशर एअरलाइंस के अध्यक्ष विजय माल्या के खिलाफ सोमवार को जारी सम्मन से राहत देते हुए माल्या को अदालत के समक्ष पेश होने के लिए एक सप्ताह की राहत दे दी है।
माल्या चूंकि इस समय विदेश में हैं, इसलिए अदालत ने उन्हें यह राहत प्रदान की है। माल्या के वकील ने जब अदालत को माल्या के विदेश यात्रा पर होने की बात बताई तो न्यायाधीस राम मोहन रेड्डी ने अपने सम्मन को एक सप्ताह के लिए विलंबित कर दिया।

अदालत माल्या की बंद हो चुकी एअरलाइंस कंपनी के छह लेनदारों द्वारा दाखिल की गई ढेर सारी याचिकाओं की सुनवाई कर रहे थे। अपनी याचिकाओं में लेनदारों ने आरोप लगाया है कि कई बार सूचना दिए जाने के बावजूद एअरलाइंस कंपनी ने उनकी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com