-->

Breaking News

श्रीनिवासन के लिए शुक्रवार की सुनवाई महत्वपूर्ण

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में शुक्रवार की सुनवाई महत्वपूर्ण होगी. इस दिन बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनके तीसरे वर्ष के कार्यकाल पर अहम फैसला हो सकता है.श्रीनिवासन के खिलाफ दायर याचिका में मांग की गई है कि उन पर बीसीसीआई की चेन्नई में होने वाली आगामी वार्षिक आमसभा में हिस्सा लेने पर रोक लगाई जाए.

बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा द्वारा सोमवार को सर्वोच्च न्यायालय में श्रीनिवासन के खिलाफ दायर याचिका पर उनके वकील ने न्यायालय से जल्द से जल्द सुनवाई करने की मांग की थी. इस पर न्यायमूर्ति ए. के. पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था, "ठीक है, हम इस पर शुक्रवार को सुनवाई करेंगे."
वर्मा ने अपनी याचिका में बीसीसीआई पर श्रीनिवासन को अपनी किसी समिति में सदस्य के रूप में शामिल करने से रोक लगाने की मांग भी की है.न्यायालय यदि शुक्रवार की सुनवाई में याचिका को स्वीकार कर लेती है और श्रीनिवासन को बीसीसीआई की आमसभा की अध्यक्षता करने से रोक देती है, तो श्रीनिवासन के लिए बड़ा झटका होगा.

श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में मुंबई पुलिस द्वारा आरोपित किए जाने के बाद उन पर तीसरे वर्ष बीसीसीआई अध्यक्ष पद की दावेदारी न करने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

श्रीनिवासन हालांकि फिर से चुनाव में खड़े होने पर अड़े हुए हैं.

मुंबई पुलिस ने आईपीएल-6 स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी प्रकरण में दाखिल अपने आरोपपत्र में आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य अधिकारी मयप्पन को आरोपित किया है. श्रीनिवसान की कंपनी इंडिया सीमेंट्स ही सुपर किंग्स की मालिक है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com