-->

Breaking News

सुशील के कारनामे के बाद पहलवानों में आया जोश

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष पहलवान विश्व जगत में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इसका श्रेय सुशील कुमार को दिया जा रहा है। बुडापेस्ट में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में 55 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने वाले अमित कुमार और 60 किग्रा में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग ने शुक्रवार को भारत पहुंचकर सुशील की तारीफ की।अमित ने कहा कि सुशील भाई ने इस खेल में सबसे ज्यादा भारत का नाम रोशन किया है। जब उन्होंने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता तभी से युवा पहलवानों को जोश भर गया। हमें भी लगने लगा कि विश्व पटल में हम लोग कुछ कर सकते हैं। क्षमता सबमे होती है लेकिन उसको प्रोत्साहित करने की जरूरत होती है। सुशील ने बीजिंग ओलंपिक में कांस्य, लंदन ओलंपिक में रजत जीता। वह विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पहलवान हैं। उन्हीं को देखकर हम अपना प्रदर्शन सुधार रहे हैं। सुशील के साथ ही अभ्यास करने वाले युवा पहलवान अमित ने कहा कि अब हम आगे और भी अच्छा करेंगे।
वहीं बजरंग ने भी अमित की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि सुशील और योगेश्वर ने कुश्ती में देश का नाम रोशन किया है। योगेश्वर के नहीं खेलने के कारण ही बजरंग को विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिला और उन्होंने कांस्य पदक जीता। दोनों ही 60 किग्रा वर्ग में खेलते हैं। बजरंग ने कहा कि योगेश्वर मेरे आदर्श हैं। आज जो भी हूं वह मैं उनकी वजह से हूं। वह चोटिल थे इसलिए मेरा टीम में चयन किया गया और संयोग रहा कि मैंने पदक भी जीत लिया।
दोनों पहलवान आज सुबह ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। अपने शिष्यों के स्वागत के लिए द्रोणाचार्य अवॉर्डी महाबली सतपाल खुद हवाई अड्डे पर मौजूद थे। दोनों पहलवानों के परिवार के सदस्य, उनके गांवों के प्रमुखों सहित करीब 2,000 लोगों ने हवाईअड्डे पर अपने लाडले विजेताओं का स्वागत किया। प्रशंसकों ने दोनों को कंधों पर बैठाकर हवाई अड्डे से बाहर निकाला। बाहर निकलते ही उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया गया। अमित के सोनीपत स्थित नाहरी गांव और बजरंग के झज्जर स्थित खुडन्न गांव के लोग दो बसों में भरकर और अन्य लोग अपनी गाड़ियों से कई घंटे पहले ही हवाई अड्डे पहुंच गए थे। गुरु सतपाल के अलावा छत्रसाल स्टेडियम अखाड़े के कोच रामफल तथा अनिल मान भी पहुंचे थे।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com