-->

Breaking News

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर

नागपुर: देश में सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशाल गठबंधन (यूपीए) की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के महाराष्ट्र दौरे पर मंगलवार को नागपुर पहुंच गए हैं। यहां राहुल गांधी राज्य के 16 जिलों के प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, और बुधवार को पुणे रवाना हो जाएंगे। राहुल गांधी के इस महाराष्ट्र दौरे का मकसद पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करना बताया गया है।राहुल गांधी की पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से यह मुलाकात नागपुर के करीब सुहरावर्दी में होनी है, जिसके लिए बैठक स्थल से पांच किलोमीटर दूर तक नेशनल हाईवे पर भी कड़े सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं। यहां तक कि कांग्रेस उपाध्यक्ष से मुलाकात करने जा रहे पार्टी पदाधिकारियों को भी पास जारी किए गए हैं। मीडिया को भी बैठक स्थल तक जाने नहीं दिया गया है, और उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही रोक लिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों को भी जांचा जा रहा है।लेकिन इतने बंदोबस्त के बावजूद राहुल गांधी ने नागपुर पहुंचते ही अपनी गाड़ी रुकवाई और आम लोगों से मिलने के लिए कार से उतर गए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com