मुख्यमंत्री शिवराज ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया
भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अभी तक के
कार्यकाल पर केन्द्रित रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए कहा है कि वे आने वाले
दिनों में दस लाख नौजवानों को रोजगार देंगे। और गरीबों को रहने के लिए 15
लाख मकान आने वाले 5 सालों में बनवायेंगे। श्री चौहान भोपाल में बुधवार 25
सितम्बर 2013 को भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की ओर से आयोजित कार्यकर्ता
महाकुंभ को संबोधित कर रहे थे।श्री चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे गांव-गांव जाकर अलख
जगायें। मतदाताओं में जागरण का मंत्र फूंकें। पोलिंग बूथ को जीतने का काम
अभी से चालू कर दें। उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही मध्यप्रदेश का भविष्य
बना सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में बड़ी-बड़ी कंपनियां आने
के लिए तैयार हैं। प्रसिद्ध आईटी कंपनी टीसीएस और इंफोसिस आ चुकी है।
उन्होंने कहा जहां तक क्षिप्रा नदी को जोड़ने का सवाल है उसकी व्यवस्था हो
चुकी है। यदि पांच अक्टूबर के पहले आचार संहिता नहीं लगी तो लालकृष्ण
आडवाणी के करकमलों से इस योजना का शिलान्यास होगा।
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने तो
शिक्षा की व्यवस्था को चौपट कर रखा था। एक पीढ़ी को बर्बाद कर कांग्रेस
पार्टी ने बड़ा अपराध किया है। उन्होंने कहा कि सीबीआई को छापा डालना है तो
रार्बट वाड्रा के यहां डाले। शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में विशेष
प्रकार की शैली में अंग्रेजी वर्णमाला के ए अक्षर से लेकर जेड अक्षर तक के
नाम से शुरू होने वाले घोटालों में कांग्रेस पार्टी लिप्त है। उन्होंने एक
किस्सा सुनाया कि वे जब हालही में बाढ़ का मुआयना करने बुदनी विधानसभा
क्षेत्र गए थे तो एक पेड़ पर सांप, बिच्छू और अन्य जानवर बाढ़ से बचने के लिए
बिना बातचीत किये पेड़ पर लटके थे। ऐसा ही कुछ कांग्रेस में दिख रहा है कि
भाजपा की बाढ़ आ रही है इसलिए बचने के लिए बिना बातचीत के एक हो जायें। शिवराज सिंह चौहान ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी पर केन्द्रित कार्यकर्ताओं को एक संकल्प भी दिलाया।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com