-->

Breaking News

रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के लिए सीरिया पर बढ़ेगा दबाव

संयुक्त राष्ट्र। सीरिया में सरीन गैस के प्रयोग संबंधी संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट जारी होने के एक दिन बाद पश्चिमी देश उसके साथ सख्ती से निपटने की तैयारी में हैं। सीरिया के रासायनिक हथियारों को नष्ट करने के लिए पश्चिमी देश संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लाने के लिए दबाव बनाएंगे।संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने बिना किसी को दोषी ठहराए कहा है कि उन्हें इस बात के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं कि 21 अगस्त को सतह से सतह तक मार करने वाले रॉकेट में सरीन गैस विद्रोहियों के गढ़ दमिश्क के उपनगरीय क्षेत्र घोउटा में ले जाया गया। अमेरिका ने रासायनिक हमले को लेकर सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की धमकी दी थी। रासायनिक हमले में 1400 से अधिक लोग मारे गए थे। अमेरिका इसके पीछे बशर अल असद सरकार का हाथ मानता है।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत सामंथा पावर ने कहा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में जो तकनीकी विवरण दिए गए हैं उनसे स्पष्ट होता है कि केवल सरकार ने ही बड़े पैमाने पर रासायनिक हमले को अंजाम दिया है। फ्रांस ने भी कहा है कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट दिखाती है कि सीरिया में रासायनिक हमले के पीछे सरकार का हाथ था। वहीं रूस का कहना है कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के बावजूद उसे संदेह है कि सीरिया में विद्रोहियों ने रासायनिक हथियार का प्रयोग किया है। रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और उनकी फ्रांसीसी समकक्ष लॉरेन फैबियस ने मास्को में हुई बातचीत के बाद मंगलवार को अपने-अपने देशों के विरोधाभासी विचार व्यक्त किए।
विद्रोहियों को हल्के हथियार देगा अमेरिका : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने सीरियाई विद्रोहियों को हल्के हथियार प्रदान करने का रास्ता साफ कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता कैटलिन हेडन ने कहा, यह सहायता सीरिया में जरूरतमंद लोगों को रासायनिक हथियार से बचाने के प्रयास के तहत दी जा रही है। सीरियाई विद्रोहियों के लिए जिस सहायता को मंजूरी दी गई है उनमें रासायनिक हमले से बचाव वाले उपकरण भी शामिल हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com