ऊर्जा मंत्री द्वारा एडवेंचर पार्क बीहर टापू विकास कार्य का भूमि पूजन
रीवा | प्रदेश के ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज ईको
पार्क एवं एडवेंचर पार्क बीहर टापू विकास कार्य का विधिवत भूमि पूजन किया
और शिलापट्टिका का अनावरण करते हुये स कार्य की औपचारिक शुरूआत की। कुल
5.72 हैक्टे. क्षेत्र में निर्मित होने वाले इस सम्पूर्ण कार्य पर 15 करोड
68 लाख रूपये की लागत अनुमानित की गई है और यह निर्माण कार्य दो वर्ष में
पूरा किया जायेगा।
भूमि पूजन समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में
संबोधित करते हुये श्री राजेन्द्र शुक्ल नेकहा कि अब रीवा नगर और जिला
विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सिंचाई, बिजली, सड़क और पर्यटन के
क्षेत्र में सतत विकास होने से अब रीवा नगर/जिले की ओर देश-प्रदेश के
बड़े-बडे उद्योग पति/निवेशक आकर्षित होंगे जिससे आगामी कुछ समय में रीवा शहर
प्रदेश के बड़े नगरों में शामिल हो जायेगा।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि
किसी क्षेत्र के विकास में हरित क्रांति, औद्योगिक क्रांति और पर्यटन
क्राति का विशेष योगदान होता है। रीवा जिले में विकास की यह क्रांति पहुंच
चुकी है। इसके परिणाम शीघ्र ही मिलने लगेगे। बाणसागर का पानी क्षेत्र में
समृद्धि लारहा है। हमने अतरैला से डभौरा तक पानी पहुचाने की व्यवस्था के
लिये एक हजार करोड़ का प्रावधान किया है। उन्होने रीवा जिले के महत्वपूर्ण
विकास कार्यों की चर्चा भी इस अवसर पर की।
महापौर श्री शिवेन्द्र
सिंह ने बीहर टापू विकास कार्य को नगर के लिये महत्वपूर्ण सौगात निरूपित
किया। स्पीकर नगर निगम श्री रिपुदमन सिंह ने आशा व्यक्त की कि इस कार्य के
पूर्ण होने पर रीवा नगर प्रदेश के पर्यटन मानचित्र में अपना महत्वपूर्ण
स्थान बना लेगा। समारोह को श्री जनार्दन मिश्रा ने भी संबोधित किया। मैसर्स
रूचि रियालिटी होल्डिग प्रा.लि. इन्दौर के प्रबंध संचालक श्री मनीष सहारा
ने ईको पार्क एवं बीहर टापू विकास कार्य की रूप रेखा प्रस्तुत की और यहा
संचालित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह तथा पार्षद श्रीमती शशिकला शुक्ला
सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके साथ ही कमिश्नर श्री
प्रदीप खरे मुख्य वन संरक्षक, आई जी कलेक्टर, डी एफ ओ, आयुक्त नगर निगम तथा
स्थानीय रहवासी भी इस दौरान मौदूद रहे। श्री शैलेन्द्र शुक्ला के आभार
प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com