PM कल जाएंगे अमेरिका, यूएन महासभा को करेंगे संबोधित
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अमेरिका के दौरे पर कल रवाना होंगे।
वहां वह अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के अलावा संयुक्त
राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। उनके पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज
शरीफ से मिलने की भी संभावना है।
वाशिंगटन में ओबामा और सिंह के बीच होने वाली मुलाकात के एजेंडे में असैन्य परमाणु सौदे का क्रियान्वयन, रक्षा, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देना प्रमुख हैं। इस दौरान भारतीय परमाणु उर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस के बीच समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।
तीसरी शिखर बैठक में सिंह की ओर से अमेरिका के वीजा नियमों में प्रस्तावित बदलाव से भारत के आईटी पेशेवरों पर पड़ने वाले प्रभावों पर चिंता जताई जा सकती है। ओबामा-सिंह वार्ता में अगले साल अफगानिस्तान से अमेरिका के नेतृत्व वाली सेना के हटने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के अलावा सीरिया पर भी चर्चा की संभावना है।
दोनों नेता परमाणु और रक्षा के क्षेत्र में सौदों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे जिन्हें दोनों देशों के बीच के संबंधों का ‘स्तंभ’ माना जा रहा है। रक्षा के क्षेत्र में खरीदार-विक्रेता के रिश्तों को संयुक्त डिजाइन, विकास एवं उत्पादन में बदलने पर दोनों नेताओं की ओर से विचार किया जा सकता है।
वाशिंगटन में ओबामा और सिंह के बीच होने वाली मुलाकात के एजेंडे में असैन्य परमाणु सौदे का क्रियान्वयन, रक्षा, सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देना प्रमुख हैं। इस दौरान भारतीय परमाणु उर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस के बीच समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद है।
तीसरी शिखर बैठक में सिंह की ओर से अमेरिका के वीजा नियमों में प्रस्तावित बदलाव से भारत के आईटी पेशेवरों पर पड़ने वाले प्रभावों पर चिंता जताई जा सकती है। ओबामा-सिंह वार्ता में अगले साल अफगानिस्तान से अमेरिका के नेतृत्व वाली सेना के हटने से उत्पन्न होने वाली स्थिति के अलावा सीरिया पर भी चर्चा की संभावना है।
दोनों नेता परमाणु और रक्षा के क्षेत्र में सौदों को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे जिन्हें दोनों देशों के बीच के संबंधों का ‘स्तंभ’ माना जा रहा है। रक्षा के क्षेत्र में खरीदार-विक्रेता के रिश्तों को संयुक्त डिजाइन, विकास एवं उत्पादन में बदलने पर दोनों नेताओं की ओर से विचार किया जा सकता है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com