-->

Breaking News

UPA सरकार के खिलाफ नफरत का घड़ा भर गया: मोदी

गांधीनगर | भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने 64वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए केन्द्र की यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यूपीए सरकार के खिलाफ नफरत का घड़ा भर चुका है और अब देश की जनता बेसब्री से इस सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का इंतजार कर रही है। 

मंगलवार को गांधीनगर में अपने 64वें जन्मदिन और भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के उपलक्ष में अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने 2014 चुनावों के बारे में कहा कि जिस समय से मैने राजनीति और चुनावों को समझना शुरू किया, यह पहला अवसर है जब आम आदमी बेसब्री से चुनाव का इंतजार कर रहा है। मोदी ने आगे कहा कि आम आदमी चुनाव का इंतजार इस तरह कर रहा है जैसे जून की भीषण गर्मी में बारिश का इंतजार किया जाता है। उन्होने कहा की देश की जनता में यूपीए सरकार के प्रति इतनी नफरत और नापसंदगी भर गई है कि जनता के लिए चुनावों तक का इंतजार करना मुश्किल हो रहा है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com