-->

Breaking News

पटना सीरियल ब्लास्ट में घायल संदिग्ध एनुल की मौत

पटना। भाजपा की हुंकार रैली के दौरान पटना में 27 अक्टूबर को हुए सीरियल बम धमाकों में घायल एक संदिग्ध एनुल उर्फ तारिक की मौत शुक्रवार को अस्पताल में हो गई। एनुल पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 के पास स्थित शौचालय के पास हुए धमाके में घायल हुआ था। इस धमाके में जख्मी एनुल पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती था।
गौरतलब है कि एनुल से पहले भी इस मामले में शामिल एक संदिग्ध की मौत हो चुकी है। अब तक पटना सीरियल बम धमाकों में दो संदिग्धों समेत सात लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि पटना जंक्शन पर हुए बम धमाके के मुख्य आरोपी इम्तियाज अंसारी के साथ एनुल बम लगा रहा था, लेकिन अचानक बम के हाथ से गिरने से धमाका हुआ और एनुल गंभीर रूप से घायल हो गया था।पटना बम धमाकों के एफआइआर के मुताबिक पुलिसवालों को एनुल जमीन पर जख्मी हालत में दिखा था, जिसके नीचे बम रखा हुआ था। एनुल रांची जिले का रहने वाला था।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com