-->

Breaking News

प्याज ने लगाया 'शतक'

नई दिल्ली। दीपावली से पहले ही सब्जी बाजार में महंगाई का धमाका हुआ है। प्याज लगातार आम लोगों के आंसू निकाल रहा है जो प्याज एक हफ्ते पहले 50-से 60 रुपये किलो मिल रहा था। अचानक उसकी कीमतों में उछाल आ गया है। देश के कई शहरों में प्याज 100 रुपये के ऊपर पहुंच गया है।दिल्ली के लाजपतनगर में प्याज 100 रुपये किलो मिल रहा है। हालांकि मयूर विहार में प्याज 80 रुपये किलो मिल रहा है। दिल्ली से थोड़ी दूर लखनऊ में प्याज 75 से 90 रुपये किलो तक मिल रहा है। लखनऊ के गोमतीनगर, इंद्रानगर, महानगर जैसे इलाकों में प्याज 90 रुपये तक मिल रहा है। चंडीगढ़ में प्याज 90 रुपये किलो बिक रहा है। कल तक प्याज यहां 80 रुपये किलो मिल रहा था।

देश के श्रीनगर में सबसे महंगा प्याज बिक रहा है। श्रीनगर में प्याज आज 105 रूपये किलो मिल रहा है। जबकि थोक मंडी में प्याज 95 रुपये किलो मिल रहा है। बताया जा रहा है कि यहां स्टॉक की कमी की वजह से दाम में लगातार इज़ाफा हो रहा है। जयपुर में प्याज की कीमत 80 रुपये किलो (खुदरा), 60 रुपये किलो (थोक) है। जयपुर में कल प्याज की कीमत 75 रुपये किलो था। पिछले हफ्ते 50 रुपये किलो था।

सब्जी बेचनेवालों का कहना है कि उन्हें थोक मंडी में ही महंगा माल मिल रहा है, ऐसे में वो सस्ती सब्जियां कैसे बेचें। दिल्ली के आजादपुर मंडी के व्यापारी भी प्याज के बढ़े दाम से परेशान हैं। थोक मंडी के दाम पर नजर डालें तो यहां भी सब्जियों के दाम पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़े हैं।भोपाल में प्याज 100 रुपये किलो मिल रहा है। टमाटर 50 रुपये किलो मिल रहा है। जबकि आलू 20 रुपये किलो मिल रहा है। लोग सब्जियों के दामों की आसमान की ऊंचाईयां छूने से बेहाल है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com