चेलों को चकमा देकर आसाराम को जोधपुर ले गई गुजरात पुलिस
अहमदाबाद | सूरत बलात्कार मामले में गांधी नगर कोर्ट की ओर से न्यायिक हिरासत में भेजे गए आसाराम को अहमदाबाद पुलिस जोधपुर ले गई। मंगलवार को अदालत से निकलते ही पुलिस ने झूठी खबर फैलाई थी कि आसाराम को नाडियाड जेल ले जाया जा रहा है। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि हंगामा मचा रहे उनके समर्थक और विरोधी भ्रमित हो जाएं और पुलिस आसानी से उन्हें जोधपुर ले जा सके। निजी चैनलों के रिपोर्टरों ने बताया कि उन्हें गुजरात पुलिस की ओर से सूचना दी गई थी कि आसाराम को नाडियाड जेल भेज दिया गया है, लेकिन बाद में रास्ता बदल दिया गया और उन्हें सड़क के रास्ते जोधपुर ले जाया गया।
आसाराम पर जोधपुर में भी बलात्कार का मामला चल रहा है। गुजरात पुलिस को 25 तारीख से पहले आसाराम को जोधपुर पहुंचाना था, इसलिए पुलिस ने सूरत बलात्कार मामले में आसाराम को हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद उन्हें हाई-वे से निकाला और जोधपुर के लिए रवाना हो गई। आपको बता दें कि आसाराम के समर्थक ही नहीं बल्कि अपने धर्मगुरु के कारनामों से नाराज उनके अनुयायी भी उग्र हो रहे हैं।
ध्रुवी बेन ने गर्भपात की बात कबूली
आसाराम की शिकार बनीं चार लड़कियों का गर्भपात कराया गया था। ये लड़कियां भोपाल, इंदौर, रतलाम एवं दिल्ली की हैं। लड़कियों को डॉक्टर के पास अहमदाबाद आश्रम की संचालिका ध्रुवीबेन लेकर गई थी। यह जानकारी उसने खुद एसआईटी (विशेष जांच दल) की पूछताछ के दौरान सोमवार को दी। जब वे गर्भवती हो गईं तो उन्हें गर्भपात के लिए ध्रुवी अहमदाबाद के एक चिकित्सक के क्लिनिक ले गई। अब गर्भपात करने वाले चिकित्सक को एसआईटी तलाश रही है।एसआईटी पीड़ित लड़कियों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। अगर वे तैयार हो जाती हैं तो उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे और शिकायत भी। इनमें से एक लड़की आसाराम के करीबी साधक की बेटी है। उसकी शादी हो चुकी है।
आसाराम पर जोधपुर में भी बलात्कार का मामला चल रहा है। गुजरात पुलिस को 25 तारीख से पहले आसाराम को जोधपुर पहुंचाना था, इसलिए पुलिस ने सूरत बलात्कार मामले में आसाराम को हिरासत में भेजे जाने के तुरंत बाद उन्हें हाई-वे से निकाला और जोधपुर के लिए रवाना हो गई। आपको बता दें कि आसाराम के समर्थक ही नहीं बल्कि अपने धर्मगुरु के कारनामों से नाराज उनके अनुयायी भी उग्र हो रहे हैं।
ध्रुवी बेन ने गर्भपात की बात कबूली
आसाराम की शिकार बनीं चार लड़कियों का गर्भपात कराया गया था। ये लड़कियां भोपाल, इंदौर, रतलाम एवं दिल्ली की हैं। लड़कियों को डॉक्टर के पास अहमदाबाद आश्रम की संचालिका ध्रुवीबेन लेकर गई थी। यह जानकारी उसने खुद एसआईटी (विशेष जांच दल) की पूछताछ के दौरान सोमवार को दी। जब वे गर्भवती हो गईं तो उन्हें गर्भपात के लिए ध्रुवी अहमदाबाद के एक चिकित्सक के क्लिनिक ले गई। अब गर्भपात करने वाले चिकित्सक को एसआईटी तलाश रही है।एसआईटी पीड़ित लड़कियों से भी संपर्क करने की कोशिश कर रही है। अगर वे तैयार हो जाती हैं तो उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे और शिकायत भी। इनमें से एक लड़की आसाराम के करीबी साधक की बेटी है। उसकी शादी हो चुकी है।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com