-->

Breaking News

38 की हुईं मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन

मुम्बई । आज ब्रह्मांड सुंदरी सुष्मिता सेन का जन्मदिन है। आज वो अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके जन्मदिन पर वनइंडिया की अंकशास्त्री ज्योतिमा शर्मा ने एक बहुत बड़ी बात कही है। अंकशास्त्री ने भविष्यवाणी की है कि इस साल के अंत में सुष्मिता सेन को अपना रीयल लाईफ पार्टनर मिल जायेगा। गौरतलब है कि सुष्मिता सेन ने ऐलान किया था कि वो अब शादी करने के मूड में हैं और हो सकता है वो बहुत जल्द अपनी शादी की तारीख लोगों को बतायें। आपको बता दें कि सुष्मिता सेन का जन्म 19 नवंबर 1975 को हुआ था, अकंज्योतिष के हिसाब से यह वक्त सुष्मिता सेन के लिए काफी अच्छा है जो उनकी शादी के लिए उप्युक्त वक्त दिखा रहे हैं इसलिए आज से आने वाले एक साल के बीच में सुष्मिता शादी कर सकती है हो सकता है कि सुष्मिता अपने अगले बर्थडे पर अपने पति के साथ हों। 

वैसे आपको बता दें कि जहां अंकशास्त्री सुष्मिता सेने को लेकर भविष्यवाणियां कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर सुष्मिता सेन बहुत जल्द फिल्मों में वापसी को तैयार हैं। सुष ने खुद कहा था कि अब उनकी बेटी अलीशा पूरे तीन साल की हो गयी है इसलिए अब वह आराम से फिल्मों में काम कर सकती हैं। मालूम हो कि सुष्मिता सेन ने दो बेटियों को गोद लिया है जिनकी परवरिश सुष्मिता सेन कर रही हैं। उनकी छोटी बेटी का नाम अलीशा है जो कि तीन साल की हो चुकी है। साल 2010 में सुष्मिता ने नो प्रॉब्लम फिल्म में काम किया था। साल 1996 में महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली सुष्मिता सेन ने 'जोर', 'सिर्फ तुम', 'बीबी नंबर वन', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'हिंदुस्तान की कसम', 'आंखे', 'मैं हूं ना' और 'मैंने प्यार क्यूं किया' जैसी कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें 'मैं हूं ना' और 'बीबी नंबर वन' उनकी यादगारी फिल्में हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com