-->

Breaking News

छत्तीसगढ़: दूसरे चरण में 75 फीसदी वोटिंग, रमन सरकार की किस्मत EVM में बंद

रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा के दूसरे और अंतिम चरण में लगभग 75 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्‍न हो चुका है.हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्‍न हो गया. साजा विधानसभा सीट में सीआरपीएफ जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डीडी सिंह ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ तथा शाम पांच बजे तक यहां के एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण के मतदान में लगभग 75 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

सिंह ने बताया कि राज्य के बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र के भिंडरवानी गांव स्थित मतदान केंद्र में सीआरपीएफ जवान की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य घायल है. घटना के बाद लगभग आधा घंटा तक मतदान प्रभावित रहा. हालांकि बाद में मतदान प्रारंभ हो गया.

राज्यपाल शेखर दत्त ने राजधानी रायपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान दत्त ने राज्य के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने गृहग्राम कवर्धा में, विपक्ष के नेता रविंद्र चौबे ने साजा में तथा विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बिल्हा में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

राज्य के पुलिस महानिदेशक रामनिवास ने बताया कि भिंडरवानी मतदान केंद्र में मतदान के दौरान लगभग पांच व्यक्ति शराब के नशे में वहां सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवान से भिड़ गए और धक्कामुक्की के दौरान जवान से गोली चल गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया. घायल को दुर्ग जिले के अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. रामनिवास ने बताया कि मामले की दंडाधिकारी जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए रायपुर लाया जा रहा है. सीआरपीएफ जवान को वहां से हटा दिया गया है.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी तीसरी बार सत्ता में लौट रही है तो कांग्रेस नेता अजित जोगी का कहना है कि बड़ी संख्या में उमड़ रहे लोग परिवर्तन लाएंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी.यहां 72 सीटों के लिए 843 उम्मीदवार मैदान हैं. रमन सिंह कैबिनेट के कई मंत्री समेत कांग्रेस के दिग्गज अजित जोगी की पत्नी और बेटे की भी किस्मत इस बार दांव पर लगी है.

छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार? क्या रमन सिंह लगाएंगे हैट्रिक या फिर कांग्रेस को मिलेगी जीत? इन सवालों का जवाब वोटिंग मशीन में बंद हो गए. 72 सीटों के लिए वोट डाले गए. आखिरी दौर में 843 उम्मीदवार मैदान में थे और एक करोड़ 39 लाख वोटर थे. मतदान के लिए 1,8400 मतदान केंद्र बनाए गए थे.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. दूसरे दौर में जिन दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है, उनमें रमन मंत्रिमंडल के आधा दर्जन मंत्री हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, परिवहन मंत्री राजेश मूणत, गृहमंत्री ननकीराम कंवर, स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल, और विधानसभा अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक भी चुनावी रेस में शामिल हैं.कांग्रेस की बात करें, तो नेता प्रतिपक्ष रवीन्द्र चौबे, पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की पत्नी रेनू जोगी की किस्मत भी वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगी.

पहले चरण में भी हुई थी 67 फीसदी से ज्‍यादा वोटिंग
राज्‍य में 12 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में भी जबरदस्‍त वोटिंग हुई थी और हिंसा की छिटपुट घटनाओं और चुनाव में बाधा डालने की नक्सली धमकियों के बीच 67 फीसदी वोटरों ने वोट डाला था. पहले चरण में राज्‍य के आठ नक्सल प्रभावित जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था. नक्सलियों के बहिष्कार और धमकियों के बावजूद लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया था और पहले चरण के मतदान में तकरीबन 67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com