-->

Breaking News

जीत के साथ विदा हुए क्रिकेट के भगवान

मुंबई. कोलकाता में पहले टेस्‍ट में भी तीसरे दिन ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर ली थी और लगता है कि टीम इंडिया को दूसरा टेस्‍ट भी तीसरे दिन ही फतह कर लेने का पहले से विश्‍वास था. भारतीय खिलाड़ी अपने सबसे बड़े स्टार सचिन तेंदुलकर को उनके विदाई मैच में पारी की जीत का तोहफा देने का मन बना चुके थे. आज सबसे अधिक भावुक क्षण वो था जब सचिन मैदान से वापस जा रहे थे. और दर्शकों को देखकर फूटफूट कर रोने लगे. सचिन का बेटा अर्जुन तेंडुलकर भी रोने लगा.

भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को पारी और 126 रनों से हराया. सचिन के आखिरी मुकाबले में भारत ने दिया सचिन को जीत का तोहफा. तीसरे दिन के खेल में भारत के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर विंडीज की टीम को लंच से पहले ही ऑल-आउट कर दिया. ओझा ने मैच में 10 विकेट झटके. जबकी अश्विन ने मैच में सात विकेट झटके.

इसी को देखते हुए इस मैच की पटकथा लिखी गई है. सचिन भले ही इस मैच में शतक नहीं लगा सके लेकिन उनके साथियों ने जीत का तोहफा देने की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ा है.

भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार का खेल खत्म होने तक 43 रनों पर वेस्टइंडीज के तीन विकेट झटक लिए, जबकि मेहमान अभी भी 270 रन पीछे हैं और उनकेसात विकेट ही शेष हैं. गौर करने वाली बात है कि इस मैच में तीन दिन बचे हैं, ऐसे में कैरेबियाई बल्लेबाजों के लिए भारतीय स्पिनरों से बच पाना नामुमकिन नजर आ रहा है.

दिन की समाप्ति तक क्रिस गेल छह रनों पर नाबाद लौटे. डारेन ब्रावो का विकेट गिरने के साथ ही स्टम्प्स की घोषणा हुई. कैरेबियाई टीम ने दिन के अंतिम पहर में 12.2 ओवर बल्लेबाजी की और कीरन पॉवेल (9), नाइटवॉचमैन टीनो बेस्ट (9) और ब्रावो के विकेट गंवाए. रविचंद्रन अश्विन को दो और प्रज्ञान ओझा को एक सफलता मिली. इससे पहले, भारत ने पहली पारी में 495 रनों का स्कोर खड़ा करके 313 रनों की विशाल बढ़त हासिल की. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 182 रन बनाए थे.

वानखेड़े में शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा. अपने विदाई टेस्ट में खेल रहे क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर (74) ने अर्धशतक लगाकर प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की लेकिन उनके शतक नहीं पूरा कर पाने का सबको अफसोस रहा. सचिन ने अपनी 118 गेंदों की उम्दा पारी में 12 चौके लगाए. इसके बाद कोलकाता टेस्ट से पदार्पण करने वाले रोहित शर्मा ने पुछल्लों के साथ मिलकर 111 रनों की नाबाद पारी खेली. रोहित ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया.

रोहित पदार्पण के साथ लगातार दो शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय व सातवें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं. रोहित ने कोलकाता में पदार्पण करते हुए 177 रनों की पारी खेली थी. रोहित से पहले भारत की ओर से मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 1984 और 1985 में लगातार तीन शतक लगाए थे जबकि सौरव गांगुली ने 1996 में लगातार दो शतक जड़े थे.

इससे पहले, पहले दिन गुरुवार को स्टम्प्स तक 34 रनों पर नाबाद लौटने वाले चेतेश्वर पुजारा (113) ने अपना 200वां और अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे सचिन के साथ दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी निभाई. पुजारा ने पांचवां टेस्ट शतक लगाया.

सचिन का विकेट 221 रनों के कुल योग पर गिरा. सचिन ने 151 मिनट तक विकेट पर रहते हुए 118 गेंदों पर 12 चौके लगाए. यह उनके करियर का 68वां और वानखेड़े में नौवां अर्धशतक है. सचिन ने पवेलियन की राह पकड़ी तो दर्शकों और मीडियाकर्मियों ने खड़े होकर उनका अभिनंदन किया.

सचिन के बाद विकेट पर उतरे विराट कोहली (57) के साथ भी पुजारा ने चौथे विकेट के लिए 94 रन जोड़े. कोहली अर्धशतक के बाद शेन शिलिंगफोर्ड की गेंद पर सैमी के हाथों कैच आउट हुए. कोहली ने अपनी 78 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए. शतक लगाने के बाद पुजारा शिलिंगफोर्ड का शिकार हुए. शिलिंगफोर्ड ने अपनी ही गेंद पर पुजारा का कैच लपक लिया. पुजारा ने अपनी 167 गेंदों की पारी में 12 चौके लगाए.

पुजारा के जाने के बाद हालांकि कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (4) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन अंतिम विकेट के लिए रोहित शर्मा और मोहम्मद समी (11) के बीच शानदार 80 रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने अंतिम साझेदारी की कमान लगभग अपने कंधों पर लिया और करियर के दूसरे ही टेस्ट में दूसरा शतक जड़ा. रोहित ने 127 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए.

वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में शिलिंगफोर्ड ने पांच, और नरसिंह देवनारायण ने दो विकेट हासिल किए. इसमें से एक विकेट सचिन का है. देवनारायण को क्रिकेट जगत उनके रिकार्ड के लिए याद करे या न करे लेकिन इस बात के लिए जरूर याद करेगा कि उन्होंने सचिन को उनके आखिरी टेस्ट मैच में आउट किया था.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com