-->

Breaking News

अभिनेत्री श्‍वेता मेनन ने कांग्रेस सांसद कुरूप के खिलाफ मामला वापस लिया

नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद एन पीतांबर कुरूप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर अब अभिनेत्री श्वेता मेनन अपने बयान से पलट गई हैं. उन्‍होंने केस वापस ले लिया है.पीतांबर कुरूप के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाने वाली मलयालम और हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री श्वेता मेनन ने कुरूप द्वारा ‘निजी तौर पर माफी मांगे जाने’ के बाद शिकायत वापस ले ली. श्वेता ने मीडिया को जारी ईमेल संदेश में कहा, 'श्री पीतांबर कुरूप के सार्वजनिक और निजी तौर पर माफी मांगने के बाद मैं सभी कानूनी और दूसरी कार्यवाइयां वापस ले रही हूं.'

पुलिस के अनुसार 71 वर्षीय कुरूप पर आईपीसी की धारा 354 और 354 (ए) के तहत मामला दर्ज किया गया था. कोल्लम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कुरूप के खिलाफ पुलिस दल ने अभिनेत्री के बयान दर्ज कराने के कुछ घंटे के भीतर मामला दर्ज किया था.इस घटना के खिलाफ फिल्म जगत से जुड़े लोगों और महिला संगठनों ने जोरदार विरोध किया था. उन्होंने सांसद के खिलाफ कार्रवाई करने में अधिकारियों की कथित विफलता की निंदा भी की.गौरतलब है कि श्वेता मेनन ने हाल ही में अपनी एक मलयालम मूवी 'कलीमन्नू' के लिए अपनी असली प्रसूती का फिल्मांकन करवा दिया था और इस फिल्म ने अवार्ड भी जीता था. इसके बाद से मेनन काफी चर्चित हो गईं थीं.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com