बेंगलुरू वन-डे: श्रृंखला अपने नाम करने उतरेगी भारतीय टीम
बेंगलुरू । भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का
निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरू में खेला जाएगा। लगातार 2 वनडे बारिश की भेंट
चढ़ने के बाद 7 वनडे मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर चल रही है। नागपुर
वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 350 रनों के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल
की। इससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है।बल्लेबाजी के लिए
आसान मानी जाने वाली बेंगलुरू की पिच पर एक बार फिर चौकों छक्कों की बरसात
देखने को मिल सकती है। इस सीरीज का हर मैच पहाड़ जैसे स्कोर का गवाह बन रहा
है। भारत ने दो बार 350 और 360 रनों का लक्ष्य हासिल कर इसे बौना साबित कर
दिया। अब आखिरी वनडे में मुकाबला कांटे का होगा और सीरीज पर कब्जे की
लड़ाई चरम पर पहुंचेगी।
विराट का कोहराम
इस
पूरे सीरीज में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को फ्रंटफुट से बैकफुट पर
धकेल दिया है। 4 मैचों में कोहली के बल्ले से 2 अर्धशतक और 2 शानदार शतकीय
पारी निकली है। खासतौर पर नागपुर में भारतीय टीम कोहली की बल्लेबाजी के दम
पर ही सीरीज में वापसी कर पाई और अब अपने दूसरे घर बेंगलुरू में कोहली इस
सीरीज का अंत अपने ही अंदाज में करना चाहेंगे वो भी अपने 25वें जन्मदिन से
ठीक 3 दिन पहले।2011 वर्ल्ड कप के बाद बेंगलुरू में कोई भी वनडे
अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है। यहां एक बार फिर बड़े स्कोर की
उम्मीद यहां की जा सकती है। खासतौर पर यहां आईपीएल और चैंपियंस लीग के
मुकाबलों में बड़े स्कोर बने हैं। ऐसे में कप्तान धोनी के लिए एक बार फिर
गेंदबाजी परेशानी का सबब बन सकती है।
तूफानी जॉनसन नहीं होंगे
ऑस्ट्रेलियाई
टीम आखिरी वनडे में अपने सबसे सफल गेंदबाज मिचेल जॉनसन के बिना खेलेगी।
जॉनसन को अगामी ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने एशेज सीरीज की तैयारियों के लिए
वापस ऑस्ट्रेलिया बुला लिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज पर कब्जा जमाने
के अपने दमदार इरादे पहले ही दिखा चुकी है। खासतौर पर कप्तान जार्ज बेली,
जिनके नाम इस सीरीज में 474 रन हैं।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com