यशवंत सिन्हा ने दी संन्यास लेने की धमकी
रांची । बीजेपी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने चौबीस घंटे के भीतर राजनीती से संन्यास लेने की बात कहकर सनसनी फैला दी है. दरअसल झारखण्ड के हजारीबाग से बीजेपी के सांसद यशवंत सिन्हा ने यह बात पार्टी छोड़ कर जा रहे दो पूर्व विधायकों को पार्टी में रोकने की खातिर कही. गौरतलब है कि ये दोनों पूर्व विधायक पार्टी में उपेक्षा से दुखी होकर बीजेपी से इस्तीफा दे चुके हैं और वे आजसू पार्टी में शामिल होने जा रहे है.बीजेपी के दो पूर्व विधायक लोकनाथ महतो और देवदयाल कुशवाहा पार्टी में अपनी उपेक्षा और खासकर यशवंत सिन्हा के व्यवहार से इतने दुखी हुए कि इन दोनों ने पार्टी से ही इस्तीफा दे दिया. ऐसे में इन्हें पार्टी में रोके रखने की खातिर अंतिम प्रयास के तहत यशवंत सिन्हा ने संन्यास की बातें कही.
हजारीबाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर वे दोनों मेरे व्यवहार से इतने दुखी हैं तो मेरे कारण पार्टी न छोड़ें. अगर उनकी वापसी के लिए मुझे राजनीति से संन्यास लेना पड़े तो मैं इसके लिए भी सहर्ष तैयार हूं. इन दोनों को प्रिय मित्र और बहुमूल्य साथी बताते हुए यशवंत सिन्हा ने इनके पार्टी छोड़ने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.यशवंत सिन्हा ने जोर देकर कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर इन दोनों ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया तो वे राजनीती से संन्यास भी ले सकते हैं.
गौरतलब है कि लोकनाथ महतो चार और देवदयाल कुशवाहा छह बार बीजेपी की और से चुनाव लड़ चुके है. इसमें लोकनाथ महतो हजारीबाग के बड़कागावं से तीन बार और पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा हजरीबाग से तीन बार विधायक चुने गए है.ऐसे में जब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से पासे फेंक रही हैं, इनके पार्टी छोड़ने के फैसले से प्रदेश बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.
हजारीबाग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर वे दोनों मेरे व्यवहार से इतने दुखी हैं तो मेरे कारण पार्टी न छोड़ें. अगर उनकी वापसी के लिए मुझे राजनीति से संन्यास लेना पड़े तो मैं इसके लिए भी सहर्ष तैयार हूं. इन दोनों को प्रिय मित्र और बहुमूल्य साथी बताते हुए यशवंत सिन्हा ने इनके पार्टी छोड़ने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.यशवंत सिन्हा ने जोर देकर कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर इन दोनों ने अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया तो वे राजनीती से संन्यास भी ले सकते हैं.
गौरतलब है कि लोकनाथ महतो चार और देवदयाल कुशवाहा छह बार बीजेपी की और से चुनाव लड़ चुके है. इसमें लोकनाथ महतो हजारीबाग के बड़कागावं से तीन बार और पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा हजरीबाग से तीन बार विधायक चुने गए है.ऐसे में जब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अभी से पासे फेंक रही हैं, इनके पार्टी छोड़ने के फैसले से प्रदेश बीजेपी को बड़ा झटका लगा है.

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com