-->

Breaking News

भाजपा ने बिहार में दिया “मिशन 175” का नारा

पटना : भाजपा बिहार में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर खासा उत्साहित है। पार्टी ने अभी से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। खासकर, अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद बिहार मिशन को फतह करने की तैयारी को नयी गति और ऊर्जा मिली है।इस संबंध में भाजपा के दो दिवसीय कार्यकारणी के बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल ने कहा कि अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव के लिए “मिशन 175” पर काम करना होगा और इस मिशन को हम हासिल भी करेंगे।

रामलाल ने कहा कि बहुमत में आने के लिए भले ही 122 सीटों की ही जरूरत है, लेकिन हम चाहते हैं कि एक मजबूत एवं सुशासन के लिए दो तिहाई बहुमत से मिली जीत जरूरी है और हम इसे हासिल करके दम लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान लोकसभा चुनाव में मिले वोट के मुताबिक देखा जाए तो हमें 175 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा गठबंधन (एनडीए) को बिहार में कुल 31 सीटें मिली हैं, जिसमें भाजपा को 22, लोजपा को 6 एवं लोक समता पार्टी को 3 सीटें मिली हैं।

भाजपा कार्यकारणी की इस अहम बैठक में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, ऱविशंकर प्रसाद, नवनिर्वाचित सांसद अभिनेता-राजनेता शत्रुघ्‍न सिन्हा, गिरिराज सिंह, रामकृपाल यादव और राजीव प्रताप रूडी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव के साथ अन्य नेता शामिल थे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रतिनिधि रामलाल ने कहा कि हमें बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए।उन्होंने जदयू और राजद के निकटता पर तल्ख टिप्पणी की और पार्टी कार्यकर्ता से आग्रह किया कि वे लोगों को जागरूक करें ताकि भाजपा के नेतृत्व में एक अच्छी शासन दे पाए।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com