-->

Breaking News

चार राज्यों की 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने चार राज्यों में 18 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा की है।  ये चुनाव 21 अगस्त को कराए जाएंगे। आयोग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार बिहार की दस विधानसभा सीटों के अलावा मध्यप्रदेश तथा कर्नाटक की तीन-तीन विधानसभा सीटों और पंजाब की दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं।

चुनाव के लिए अधिसूचना 27 जुलाई को जारी की जाएगी और नामांकन के लिये अंतिम तारीख दो अगस्त होगी तथा नामांकन पत्रों की जांच चार अगस्त को होगी एवं नाम वापस लेने की तारीख छह अगस्त होगी। मतदान 21 अगस्त को होंगे जबकि मतगणना 25 अगस्त को होगी एवं संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया 30 अगस्त से पहले पूरी कर ली जाएगी। इन विधानसभा चुनावों के लिए मतदाता सूचियां भी संशोधित हो चुकी हैं।

 बिहार की जिन विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होंगे, उनमें नरकटियागंज, राजनगर(सु) जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउद्दीननगर, परबट्टा, भागलपुर, बांका तथा मोहनिया(सु) है जबकि मध्यप्रदेश की सीटों विजयराधवगढ़, बोहिरवंद तथा आगर(सु) तथा पंजाब में पटियाला तथा तलवंडी सीट शामिल हैं। कर्नाटक में बेल्लारी(सु) शिकारियापुरा तथा चिक्कोडी.सदालगा विधानसभा सीटों पर चुनाव होने वाले हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com