-->

Breaking News

मध्याह्न भोजन खाने के बाद 50 बच्चे बीमार

टीकमगढ़ (मप्र:) : जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर पलेरा जनपद के लारोन गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को  मध्याह्न भोजन खाने के बाद 50 छात्र छात्राएं बीमार हो गए। इन सभी को पलेरा के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।शाला के प्रभारी प्राचार्य उदय अहिरवार के साथ मारपीट के आरोप में पुलिस ने लारोन की सरपंच बत्ती चढार और आलमपुर के सरपंच नीरज खरे को गिरफ्तार कर लिया है।

जतारा के अनुविभागीय दंडाधिकारी एस.एन.ब्रम्हे ने बताया कि छात्रों को छोले की सब्जी खाने के बाद पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो गई। तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन में छात्रों को अरहर की दाल, छोले की सब्जी और रोटी दी गई थी।बहरहाल, उन्होंने यह दावा भी किया कि एक बाहरी व्यक्ति पॉलिथीन में छात्रों को छोले की सब्जी दे गया था। यह सब्जी भी छात्रों ने खाई थी।

दूसरी तरफ पलेरा के थाना प्रभारी के.डी.सिंह ने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के साथ मारपीट करने के आरोप में दोनों गांव के सरपंचों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि ये सरपंच स्कूल का मध्याह्न भोजन अपने समूह को दिलाना चाहते थे और इसीलिए बाहर का आदमी छात्रों को छोले की सब्जी देकर गया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद सही तथ्य सामने आयेंगे।उधर अस्पताल से कल से लेकर आज तक 40 बच्चों को छुट्टी दे दी गई जबकि चार छात्राओं सहित 10 छात्र अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com