ऊर्जा मंत्री शुक्ल ने एन.एच.-75 के मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करने के दिये निर्देश
भोपाल । ऊर्जा एवं जनसंपर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बरसात के
बाद एन.एच.-75 रीवा-सीधी मार्ग को फोर-लेन किया जायेगा। उन्होंने
अधिकारियों को कार्य की टेण्डर प्रक्रिया समय-सीमा में करने के निर्देश
दिये। ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने आज रीवा-सीधी सड़क मार्ग का मुआयना कर
इसकी आवश्यक मरम्मत के संबंध में निर्देश दिये।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने एन.एच.-75 के लिये भूमि अधिग्रहण की स्थिति की भी समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने मरम्मत संबंधी सभी कार्य 15 दिन में आवश्यक रूप से पूरा किये जाने के लिये कहा। नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर ने बताया कि फोर-लेन के लिये भूमि अधिग्रहण संबंधी अवार्ड पारित किये जा चुके हैं। इनमें जो आपत्तियाँ आयी थीं, उसका निराकरण किया जा चुका है। ऊर्जा मंत्री ने सीधी से चौफाल सड़क, हनुमना से बहरी सड़क, रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु बायपास की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले की बदहाल सड़कों को जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने एन.एच.-75 के लिये भूमि अधिग्रहण की स्थिति की भी समीक्षा की। ऊर्जा मंत्री ने मरम्मत संबंधी सभी कार्य 15 दिन में आवश्यक रूप से पूरा किये जाने के लिये कहा। नेशनल हाईवे के चीफ इंजीनियर ने बताया कि फोर-लेन के लिये भूमि अधिग्रहण संबंधी अवार्ड पारित किये जा चुके हैं। इनमें जो आपत्तियाँ आयी थीं, उसका निराकरण किया जा चुका है। ऊर्जा मंत्री ने सीधी से चौफाल सड़क, हनुमना से बहरी सड़क, रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु बायपास की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले की बदहाल सड़कों को जल्द से जल्द ठीक किया जायेगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com