बनारस के आएंगे अच्छे दिन...
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में जल्द अच्छे दिन लाएंगे। इसके लिए मोदी आज शाम पांच बजे प्रधानमंत्री आवास 7 आरसीआर में बनारस के विधायकों और मेयर के साथ बैठक करेंगे।इस बैठक में भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष और 16वीं लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रभारी अमित शाह भी भाग लेंगे। उम्मीद है बनारस की तस्वीर और तकदीर बदलेगी।सूत्रों ने बताया कि नरेंद्र मोदी बनारस के विकास के लिए काफी गंभीर है। उसकी रूपरेखा आज इस बैठक में तय हो सकती है।
मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस के लिए महायोजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महायोजना को मंजूरी दी है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बनारस शहर के सुनियोजित विकास को सकारात्मक दिशा और गति देने के उद्देश्य से नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर वाराणसी महायोजना 2031 को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि इस महायोजना को लगभग 32 लाख आबादी के लिए सभी मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। महायोजना तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यहां की सांस्कृतिक परंपरा एवं विकास को एक दूसरे का पूरक बनाया जा सके। अधिकारी ने बताया कि महायोजना में पावन नदी गंगा और वरूणा, शहर के ऐतिहासिक भवनों और स्थलों के संरक्षण के लिए प्रभावी नीति का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर में रैपिड यातायात के लिए चार मेट्रो रेल मार्ग, छह अतिरिक्त बस अड्डे, 15 अतिरिक्त रेलवे ओवरब्रिज तथा तीन रिवर ब्रिज का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही शहर में सात अतिरिक्त अग्निशमन केन्द्र, चार प्रधान डाकघर, चिकित्सालय, मातृ शिशु कल्याण केन्द्र, पुलिस स्टेशन, होमगार्ड स्टेशन आदि के लिए भूमि का प्रस्ताव किया गया है। पार्किंग समस्या के समाधान के लिए शहर में छह जगहों पर पार्किंग का प्रावधान किया जाएगा।
मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस के लिए महायोजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र बनारस के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महायोजना को मंजूरी दी है।एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बनारस शहर के सुनियोजित विकास को सकारात्मक दिशा और गति देने के उद्देश्य से नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने वाराणसी विकास प्राधिकरण के साथ मिलकर वाराणसी महायोजना 2031 को मंजूरी दी है।
उन्होंने बताया कि इस महायोजना को लगभग 32 लाख आबादी के लिए सभी मानकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। महायोजना तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि यहां की सांस्कृतिक परंपरा एवं विकास को एक दूसरे का पूरक बनाया जा सके। अधिकारी ने बताया कि महायोजना में पावन नदी गंगा और वरूणा, शहर के ऐतिहासिक भवनों और स्थलों के संरक्षण के लिए प्रभावी नीति का निर्धारण किया गया है।
उन्होंने बताया कि शहर में रैपिड यातायात के लिए चार मेट्रो रेल मार्ग, छह अतिरिक्त बस अड्डे, 15 अतिरिक्त रेलवे ओवरब्रिज तथा तीन रिवर ब्रिज का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही शहर में सात अतिरिक्त अग्निशमन केन्द्र, चार प्रधान डाकघर, चिकित्सालय, मातृ शिशु कल्याण केन्द्र, पुलिस स्टेशन, होमगार्ड स्टेशन आदि के लिए भूमि का प्रस्ताव किया गया है। पार्किंग समस्या के समाधान के लिए शहर में छह जगहों पर पार्किंग का प्रावधान किया जाएगा।

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com