-->

Breaking News

छत्तीसगढ़ में चमचमाएगी सड़कें

रायपुर। छत्तीसगढ़ केबिनेट की बैठक में शुक्रवार को प्रदेश में सड़कों के विकास के लिए सड़क विकास निगम बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक नई राजधानी स्थित मंत्रालय महानदी में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

इससे अब प्रदेश की सड़के मानक स्तर के अनुसार बनेंगी। इससे प्रदेश की सड़क व्यवस्था सुधरेगी। अब निगम, पीब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री सड़क योजना जैसे कई विभाग द्वारा सड़कों का निर्माण निगम के अधीन होकर होगा। इसके अलावा बैठक में राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग गठन करने का फैसला लिया गया है, जिसे लेकर कब से प्रक्रिया जारी थी। इससे अब प्रदेश में सहकारी निर्वाचन हो सकेंगे।

बैठक में सुकमा जिले में बस्तर के 15 गांवों को शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। भू अर्जन नियम में संशोधन के साथ वन्य पशु नुकसान राशि को भी बढ़ाए जाने का महत्वपूर्ण निर्णय केबिनेट की बैठक में लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में सूखे को लेकर भी चर्चा की गई है।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com