लार्डस पर पहले टेस्ट से पहले नर्वस था : रहाणे
लंदन :
लार्डस पर अपने पहले ही टेस्ट में शतक जमाने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा है
कि वह इस मशहूर मैदान पर अपने पहले टेस्ट से पूर्व नर्वस थे । रहाणे ने
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन के खेल के बाद कहा ,‘
हर शतक खास है , चाहे वह वेलिंगटन में हो या लार्डस पर ।’ उन्होंने कहा
,‘लेकिन यह खास इसलिये है क्योकि मैने इसे लार्डस पर बनाया है । इस मैदान
पर पहला टेस्ट खेलने से पूर्व मैं नर्वस था । सुबह हालांकि वह बेचैनी जाती
रही जब मुझे यह महसूस हुआ कि 25,30 गेंदों तक संभलकर खेलना है , फिर आगे की
देखेंगे ।’ भारत के एक समय छह विकेट 140 रन पर गिर गए थे जिसके बाद रहाणे
और भुवनेश्वर ने पारी को संभाला ।
रहाणे ने कहा ,‘ मैं खुद से कह रहा था कि शरीर के पास खेलना है । फिर 25-35 रन बनने के बाद मैने जोखिम लेना शुरू किया । यह बिल्कुल अलग विकेट थी और इस पर रन बनाना चुनौतीपूर्ण था । भुवनेश्वर के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही । जब वह बल्लेबाजी के लिये आया तो मैने उससे पूछा कि अगर मैं सिंगल्स लूं तो उसे कोई दिक्कत तो नहीं । उसने कहा कि उसे खुद पर यकीन है और मुझे उस पर भरोसा था ।’
रहाणे ने कहा ,‘ मैं खुद से कह रहा था कि शरीर के पास खेलना है । फिर 25-35 रन बनने के बाद मैने जोखिम लेना शुरू किया । यह बिल्कुल अलग विकेट थी और इस पर रन बनाना चुनौतीपूर्ण था । भुवनेश्वर के साथ मेरी साझेदारी अच्छी रही । जब वह बल्लेबाजी के लिये आया तो मैने उससे पूछा कि अगर मैं सिंगल्स लूं तो उसे कोई दिक्कत तो नहीं । उसने कहा कि उसे खुद पर यकीन है और मुझे उस पर भरोसा था ।’

No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com