-->

Breaking News

MTNL को 7,825 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल ने वर्ष 2013-14 के लेखा खाते में कुछ धन के वापसी के प्रावधान के कारण 7,825 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्शाया है। इस दूरसंचार कंपनी को वर्ष 2008-09 में 211.7 करोड़ रुपये का वार्षिक मुनाफा हुआ था।

दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा को एक लिखित उत्तर में बताया कि एमटीएनएल 7,825 करोड़ रुपये का लाभ इसलिए दिखा सकी है क्योंकि उसे पेंशन की देनदारियों और स्पेक्ट्रम एमोर्टाइजेशन फंड के मद का कुछ धन वापस प्राप्त हुआ है क्योंकि सरकार ने कंपनी के पुनरुद्धार के निर्णय के तहत इसकी छूट दी है।

दिल्ली और मुंबई में परिचालन करने वाली एमटीएनएल को वर्ष 2012-13 में 5,321 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। सरकार ने जनवरी में एमटीएनएल को ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम लौटाने के एवज में 4,533.97 करोड़ रुपये वापस किये जाने की मंजूरी दी थी। इस स्पेक्ट्रम के लिए उसे वर्ष 2010 में कुछ राशि चुकानी थी। इसके साथ ही सरकार ने उसे पेंशन की देनदारी निपटाने में भी कुछ मदद देने की घोषणा की थी।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com