-->

Breaking News

सेंसेक्स में 330 अंकों की बढ़त

मुंबई : बड़े रिफॉर्म के फैसले और मजबूत अंतरराष्ट्रीय संकेतों से घरेलू बाजारों में जोरदार बढ़त देखने को मिली है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिख रही है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी का रुझान है। बीएसई के सभी इंडेक्स हरे निशान में हैं, लेकिन बैंकिंग, कैपिटल गुड्स और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी हो रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 335 अंक यानि 1.3 फीसदी की बढ़त के साथ 26443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि करीब 1.25 फीसदी की उछाल के साथ 7880 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान बीपीसीएल, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, हिंडाल्को, एचडीएफसी, सेसा स्टरलाइट और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 6.3-2.2 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि जेएसपीएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डीएलएफ, हीरो मोटो और एचसीएल टेक जैसे दिग्गज शेयरों में 7.5-0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

मिडकैप शेयरों में एचसीसी, केएसके एनर्जी, एनबीसीसी, रेपको होम्स और कावेरी सीड सबसे ज्यादा 6-4 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में डीआईसी इंडिया, सागर सीमेंट, सेशासयी पेपर, जेके पेपर और आईएसजीईसी हैवी इंजीनियरिंग सबसे ज्यादा 10-6.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com