पैट्रोल पर वैट लगाकर दाम बढ़ाना सही नहींं : धूमल
शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रदेश सरकार द्वारा पैट्रोल पर वैट की दर को बढ़ाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके कांग्रेस सरकार जनता के अच्छे दिनों में कड़वाहट घोल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले 4 महीने में 10 बार पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी करके महंगाई को रोकने का प्रयास किया है। इसके विपरीत प्रदेश सरकार नहीं चाहती कि जनता को महंगाई से राहत मिल सके। यही कारण है कि पूरे देश में पैट्रोल की कीमतें कम हुई हंै लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा वैट लगाने से इसमें बढ़ौतरी हुई है।
धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार 2 बार वैट लगाकर पैट्रोल की कीमतों को बढ़ा चुकी है जो जनता के साथ सरासर अन्याय है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अच्छे दिनों को लेकर कटाक्ष करके प्रश्न खड़े किए हैं। केन्द्र सरकार ने 4 महीने में व्यवस्था में जो परिवर्तन आया है, वह कांग्रेस 60 साल के शासनकाल में नहीं कर पाई है। भाजपा के शासनकाल में पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी के साथ महंगाई अपने 10 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। इसी तरह चीन, जापान और अमरीका जैसे देशों ने भी लाखों-करोड़ों रुपए का निवेश भारत में करने की घोषणा की है।
धूमल ने कहा कि कारगिल के बाद पहली बार पाकिस्तान को उसके गलत कारनामों पर कड़ा उत्तर मिला है। आज देश का आम नागरिक केन्द्र की भाजपा सरकार पर गर्व कर रहा है लेकिन कांग्रेस सरकार इन सुधारों की प्रक्रिया में बाधा बन रही है। हिमाचल प्रदेश में पैट्रोल की कीमतें बढऩा भी इसी साजिश का नतीजा है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार से तत्काल इस वृद्धि को वापस लेने की मांग की और ईमानदारी के साथ प्रदेश के विकास के लिए कार्य करने की सलाह दी।
धूमल ने कहा कि प्रदेश सरकार 2 बार वैट लगाकर पैट्रोल की कीमतों को बढ़ा चुकी है जो जनता के साथ सरासर अन्याय है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अच्छे दिनों को लेकर कटाक्ष करके प्रश्न खड़े किए हैं। केन्द्र सरकार ने 4 महीने में व्यवस्था में जो परिवर्तन आया है, वह कांग्रेस 60 साल के शासनकाल में नहीं कर पाई है। भाजपा के शासनकाल में पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में कमी के साथ महंगाई अपने 10 वर्षों के न्यूनतम स्तर पर आ गई है। इसी तरह चीन, जापान और अमरीका जैसे देशों ने भी लाखों-करोड़ों रुपए का निवेश भारत में करने की घोषणा की है।
धूमल ने कहा कि कारगिल के बाद पहली बार पाकिस्तान को उसके गलत कारनामों पर कड़ा उत्तर मिला है। आज देश का आम नागरिक केन्द्र की भाजपा सरकार पर गर्व कर रहा है लेकिन कांग्रेस सरकार इन सुधारों की प्रक्रिया में बाधा बन रही है। हिमाचल प्रदेश में पैट्रोल की कीमतें बढऩा भी इसी साजिश का नतीजा है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस सरकार से तत्काल इस वृद्धि को वापस लेने की मांग की और ईमानदारी के साथ प्रदेश के विकास के लिए कार्य करने की सलाह दी।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com