-->

Breaking News

'घर वाली दीवाली' विज्ञापन हुआ वायरल...

नई दिल्ली : दीवाली आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में टीवी पर कई विज्ञापन आते हैं, जो आपके दिल को छू जाते हैं. घर से दूर रहकर कोई त्योहार नहीं मनाना चाहता लेकिन हमारा काम हमें अपने मां-बाप से थोड़ा दूर कर देता है. अपनी लाइफ में बिजी होकर हम भूल जाते हैं कि मां-बाप हमारे बिना कितना अकेला महसूस करते हैं खासकर दीवाली जैसे त्योहार में.

एक विज्ञापन आया है 'घर वाली दीवाली' जो आपकी आंखें नम कर जाएगा. विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक महिला अपने पति और बेटी के साथ मां-बाप से अलग रहती है और वीडियो कॉलिंग और फोन के जरिए उनसे लगातार बात करती रहती है. दीवाली पर जब उसकी मां उसे घर आने के लिए कहती है तो वो काम और पार्टी का नाम लेकर आने से मना कर देती है.

इस बात का मां-बाप को इतना बुरा लगता है कि वो उसका फोन उठाना बंद कर देते हैं. और उसके बाद जो कुछ भी होता है वो आप खुद देखिए इस 7:15 मिनट के विज्ञापन में. यूट्यूब पर शनिवार को ही शेयर हुए इस विज्ञापन को अभी तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

देखें इस विज्ञापन को और आप भी तैयार हो जाइए 'घर वाली दीवाली' मनाने के लिएः

 

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com