-->

Breaking News

अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी

नई दिल्ली: काले धन पर समाज सेवक अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस मामले में कड़ा रुख अपनाए।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश को आश्वस्त किया है कि स्विटजरलैंड सरकार भारत को उन लोगों के बैंक खातों का ब्योरा देगी जिनकी आयकर विभाग जांच कर चुका है। जेटली ने कहा कि स्विट्जरलैंड एचएसबीसी तथा लीकटेंस्टाइन संबंधी सूचियों से संबंधित सूचनाएं भारत को देने को तैयार है बशर्ते भारतीय अधिकारी संबंधित मामले में अपनी ओर से जुटाए गए स्वतंत्र साक्ष्य प्रस्तुत कर सकें।

जेटली ने कहा, ‘भारत सरकार विदेशी सरकारों से कर संबंधी सूचनाएं हासिल करने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है। विदेशों में रखा गया काला धन भारत वापस लाया जाएगा।’

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com