परमाणु क्षमता संपन्न क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का सफल परीक्षण
बालेश्वर (ओड़िशा) : स्वदेश में विकसित परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का शुक्रवार सुबह चांदीपुर परीक्षण रेंज से सफलतापूर्वक प्रायोगिक परीक्षण किया गया। यह मिसाइल 700 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित लक्ष्यों को निशाना बना सकती है। वैसे यह मिसाइल 1000 किलोमीटर तक मार कर सकती है। इसके जद में अब पाकिस्तान का हर शहर आ गया है।
प्रक्षेपण स्थल से मिसाइल दागे जाने के कुछ ही समय बाद एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल को सुबह दस बजकर करीब तीन मिनट पर एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड 3 से एक सचल प्रक्षेपक (मोबाइल लॉन्चर) के जरिए प्रक्षेपित किया गया। अधिकारी ने कहा कि रडारों और टेलीमेट्री बिंदुओं तथा परिपथों की निगरानी से मिलने वाले आंकड़ों के विश्लेषण के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का यह एकीकृत परीक्षण रेंज से दूसरा परीक्षण है।
सूत्रों ने बताया कि निर्भय का पहला परीक्षण 12 मार्च 2013 को किया गया था लेकिन यह सभी लक्षित मानकों को पूरा नहीं कर सका था क्योंकि तय दिशा से इसके विचलन का पता चलते ही इसकी उड़ान को मार्ग के बीच में ही खत्म करना पड़ा था। भारत के पास 290 किलोमीटर की दूरी तक मार सकने वाली सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ क्रूज मिसाइल है, जिसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। लेकिन लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली ‘निर्भय’ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित की गई एक अलग किस्म की मिसाइल है।निर्भय में धीमे आगे बढ़ने, बेहतरीन नियंत्रण और दिशानिर्देशन के अलावा सटीक परिणाम देने की क्षमता है।
प्रक्षेपण स्थल से मिसाइल दागे जाने के कुछ ही समय बाद एक अधिकारी ने बताया कि मिसाइल को सुबह दस बजकर करीब तीन मिनट पर एकीकृत परीक्षण रेंज के लॉन्च पैड 3 से एक सचल प्रक्षेपक (मोबाइल लॉन्चर) के जरिए प्रक्षेपित किया गया। अधिकारी ने कहा कि रडारों और टेलीमेट्री बिंदुओं तथा परिपथों की निगरानी से मिलने वाले आंकड़ों के विश्लेषण के बाद विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो पाएगी। लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल ‘निर्भय’ का यह एकीकृत परीक्षण रेंज से दूसरा परीक्षण है।
सूत्रों ने बताया कि निर्भय का पहला परीक्षण 12 मार्च 2013 को किया गया था लेकिन यह सभी लक्षित मानकों को पूरा नहीं कर सका था क्योंकि तय दिशा से इसके विचलन का पता चलते ही इसकी उड़ान को मार्ग के बीच में ही खत्म करना पड़ा था। भारत के पास 290 किलोमीटर की दूरी तक मार सकने वाली सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ क्रूज मिसाइल है, जिसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। लेकिन लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली ‘निर्भय’ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित की गई एक अलग किस्म की मिसाइल है।निर्भय में धीमे आगे बढ़ने, बेहतरीन नियंत्रण और दिशानिर्देशन के अलावा सटीक परिणाम देने की क्षमता है।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com