-->

Breaking News

जब ओबामा का क्रेडि़ट कार्ड 'नहीं चला'

वाशिंटन : अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि पिछले महीने एक रेस्तरां में उनका क्रेडिट कार्ड से भुगतान नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि उनके स्टाफ़ को यह धोखाधड़ी का मामला लगा था.

बाद में पता चला कि ओबामा के क्रेडिट कार्ड से भुगतान इसलिए नहीं हो सका क्योंकि वह नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल नहीं करते.

उन्होंने कहा, "मैं कभी कभार ही इसका इस्तेमाल करता हूं, मेरा अंदाजा है कि इसी वजह से ऐसा हुआ है."

किसने चुकाया बिल?
लेकिन संयोग से मिशेल ओबामा के पास एक क्रेडिट कार्ड था और उन्होंने खाने का बिल चुकाया.

ओबामा ने अपने साथ होने वाली इस घटना का जिक्र 'कंज़्यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्शन ब्यूरो' में संघीय सरकार की योजना का लाभ उठाने वाले डेबिट कार्डधारकों की सुरक्षा से जुड़ी एक योजना की घोषणा करते समय किया.

एक अनुमान के मुताबिक़ अमरीका में करीब 10 करोड़ लोगों के साथ 'पहचान चोरी' होने की घटनाएं हो चुकी हैं.

क्या पैसा रखते हैं ओबामा?
तो क्या अमरीकी राष्ट्रपति ओबामा अपने साथ कैश और क्रेडिट कार्ड रखते हैं?

कहा जाता है कि कई मौक़ों पर उन्हें बिल का नक़द भुगतान करते देखा गया है. जुलाई महीने में टैक्सस के एक रेस्तरां में ओबामा ने 400 से ज़्यादा डॉलर का भुगतान क्रेडिट कार्ड से किया था.

ऐसी घटना एक बार पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ भी हो चुकी है.

No comments

सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com