कालेधन पर सरकार कोई जोखिम नहीं लेगी : जेटली
नई दिल्ली। काला धन रखने वालों के नाम बताने के मुद्दे पर सरकार के यू टर्न के आरोपों को खारिज करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इस मामले में सरकार कोई दुस्साहसिक कदम उठाकर भविष्य में दूसरे देशों से मिलने वाले सहयोग को जोखिम में नहीं डालेगी। उन्होंने कहा कि कालेधन पर सरकार का रुख सख्त है, दुस्साहसिक नहीं।
जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'काला धन रखने वालों के नाम पता कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करना और उन्हें सार्वजनिक करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। हम कोई दुस्साहसिक कृत्य में नहीं पड़ेंगे, जससे किसी संधि का उल्लंघन हो और बाद में कहें कि हमें दूसरे देशों का सहयोग नहीं मिल रहा है। इस तरह के कृत्य से काला धन रखने वालों को ही फायदा होगा। साहस थोड़े समय का होगा। इस मामले में गंभीर रख हमें मामले की जड़ तक ले जाएगा।' सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा है कि वह काला धन रखने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं करेगी। जेटली इसकी आलोचना का जवाब दे रहे थे।
सरकार ने अपने 800 पेज के जवाब में कोर्ट में कहा कि वहां दूसरे देशों के सरकार की द्विपक्षीय संधियों के चलते वह कालाधन रखने वालों के नामों का खुलासा नहीं कर सकती।
जेटली ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, 'काला धन रखने वालों के नाम पता कर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करना और उन्हें सार्वजनिक करने को लेकर हम प्रतिबद्ध हैं। हम कोई दुस्साहसिक कृत्य में नहीं पड़ेंगे, जससे किसी संधि का उल्लंघन हो और बाद में कहें कि हमें दूसरे देशों का सहयोग नहीं मिल रहा है। इस तरह के कृत्य से काला धन रखने वालों को ही फायदा होगा। साहस थोड़े समय का होगा। इस मामले में गंभीर रख हमें मामले की जड़ तक ले जाएगा।' सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने कहा है कि वह काला धन रखने वालों के नाम सार्वजनिक नहीं करेगी। जेटली इसकी आलोचना का जवाब दे रहे थे।
सरकार ने अपने 800 पेज के जवाब में कोर्ट में कहा कि वहां दूसरे देशों के सरकार की द्विपक्षीय संधियों के चलते वह कालाधन रखने वालों के नामों का खुलासा नहीं कर सकती।
No comments
सोशल मीडिया पर सर्वाधिक लोकप्रियता प्राप्त करते हुए एमपी ऑनलाइन न्यूज़ मप्र का सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला रीजनल हिन्दी न्यूज पोर्टल बना हुआ है। अपने मजबूत नेटवर्क के अलावा मप्र के कई स्वतंत्र पत्रकार एवं जागरुक नागरिक भी एमपी ऑनलाइन न्यूज़ से सीधे जुड़े हुए हैं। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ एक ऐसा न्यूज पोर्टल है जो अपनी ही खबरों का खंडन भी आमंत्रित करता है एवं किसी भी विषय पर सभी पक्षों को सादर आमंत्रित करते हुए प्रमुखता के साथ प्रकाशित करता है। एमपी ऑनलाइन न्यूज़ की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। सूचनाएँ, समाचार, आरोप, प्रत्यारोप, लेख, विचार एवं हमारे संपादक से संपर्क करने के लिए कृपया मेल करें Email- editor@mponlinenews.com/ mponlinenews2013@gmail.com